व्यापारियों को लेकर अकोट आ रही पिकप वाहन पलटी, 2 की मौत, 4 गंभीर जख्मी
ज़फर खान धारणी
हाल ही में पेश आए हादसे में 3 की मौत और 4 गम्भीर जख्मी होने की जनकारी प्राप्त हुई है। धारणी के ग्रामीण सुसर्दा में सप्ताहिक बाजार रहता है जिसमें अकोट वा हिवर्खेड के कई व्यापारी व्यापार करने धारणी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाते हैं आज सुसरदा से बाजार
निपटने के बाद पिकअप वाहन क्रमांक MH 30,AB,1538 बोलेरो पिकप अकोट की ओर आ रही थी अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से रानी गांव घाट में गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई तथा कुछ लोग गंभीर जख्मी बताए गए हैं वहां के स्थाई लोग व राजवीर संघटना के आसिफ मेमन वा हबीब भाई धारणी के राजिक भाई की सहायता से पिक अप में दबे जख्मी व मृतकों को बाहर निकालकर धारणी पुलिस को खबर की गई धारणी पुलिस मौका ए वारदात पर आकर जख्मीयों को व मृतकों को धारणी उप जिला रुग्णालय में भर्ती कराया है आगे की जांच धारणी पुलिस कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक तथा जख्मियों की संख्या के संदर्भ में उक्त जानकारी प्राप्त हुई है, तथा इसमे वृद्धि होने की संभावना सूत्रों द्वारा जताई जारही है