मेलघाट के टाइगर तेरे कार्य को सलाम
ज़फर खान
मेलघाट क्षेत्र में टाइगर नाम सुनते ही राजकुमार पटेल का नाम दिलो दिमाग में घूमने लगता है।
आमदार राजकुमार पटेल अपने कार्य से स्मपूर्ण महाराष्ट्र में चर्चित हैं जो आदिवासी भाइयों से लेकर सभी धर्म के लोगो की पसंद बने हुए हैं।
वैसे ही आज मेलघाट क्षेत्र में सर्प मित्रों की लगातार मेहनत वा कार्य को देखते हुए सर्प मित्र मिर्जा अब्बास वा लंकेश पटेल को अपने घर बुलवाकर स्नेक कीट वा सामग्री प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही पूरे मेलघाट क्षेत्र की जनता से अपील किया की जिसके भी घर दुकान खेत खलियान में सर्प दिखाई दे वह इन सर्प मित्रों को तुरंत फोन कर बुलवाए
आज धारणी क्षेत्र में सभी। जगह पर मेलघाट टाइगर की सराहना हो रही हैं।
साथ ही मिर्जा अब्बास वा लंकेश के ऐसे कार्य को देख काफी हौसला मिलता दिखाई दिया है
साथ ही कई लोगो द्वारा टाइगर तेरे कार्य को सलाम जेसे बाते भी सुनाई दे रही है
धारणी से जफर खान की खास रिपोर्ट