अवैध गुटखा बेचने वाले के खिलाफ करवाई, गुटखा जब्त
अकोला सैय्यद ज़मीर जेके
पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष दल को एक विश्वसनीय सूचना मिली कि शेख अमीर शेख नबी कल्याण वाड़ी पोला चौक स्थित अपने आवास से प्रतिबंधित गुटखा बेच रहा है।दल ने वहा जाकर दूर से निगरानी किया तो एक व्यक्ती काली बाइक पर प्लास्टिक की थैलियां रखता नजर आया।
आरोपी शेख अमीर शेख नबी उम्र 55 साल कल्याण वाड़ी पोला चौक अकोला के घर पर छापेमार करवाई करते हुए आरोपी को कब्जे में लिया और प्रतिबंधक गुटखा जब्त किया जिसमे एक बाइक एमएच 30 बी केयू 2261 ऐसे कुल 02,29,095 रुपय का मुद्दे माल जप्त किया और आरोपी के खीलाप पुराना शहर पुलिस स्टेशन मे गुटखा निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल व उनकी विशेष टीम ने पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर सर के मार्गदर्शन में की।