Akola Crime | दिव्यांग महिला की हत्या से परिसर में हड़कंप
पत्नी सहित पाती पर भी किया जान लेवा हमला
Akot Zafar Khan| अकोट के हिवरखेड़ परिसर में दिव्यांग पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर दंपति की दिव्यांग पत्नी को मौत के घाट उतार कर पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया जब को दिव्यांग पत्नी की मौत हो गई वा पति गंभी रूप से घायल हो गया जिसे
वहां की जनता द्वारा तुरंत हिवरखेड़ स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया किंतु दिव्यांग पति
की गंभीर हालत के चलते उसे अकोला स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया. बतादें की पारिवारिक विवाद के चलते जघन्य हत्या का मामला बताया जा रहा है। घटना के बाद नेत्रहीन की मां व बड़ा भाई घर से तेलहारा की ओर फरार हो गाऐ थे। घटना की सूचना मिलते ही थानेदार ज्ञानोबा फड़ व , तेलहारा थाने के सहयोगी ने दोनों फरार मां और बेटे को हिरासत में लेकर हिवरखेड़ पोलिस को सौंपे की जानकारी सामने आई है. मृतक महिला का नाम सत्यभामा शांताराम कंडारे है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है और गंभीर रूप से घायल युवक का नाम शांताराम कंडारे है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है.घटनास्थल पहुंच कर आईपीएस, एसडीपीओ रितु खोकर ने हालात का जायजा लिया और हालत को नियंत्रण कर मृत्यु महिला को शव विचेदन के लिए रवाना भेजदिया गया है आगे की कार्रवाई अकोला जिला पोलिस अधीक्षक जी श्री धर के मार्गदर्शन में एसडीपीओ रितु खोकर , थानेदार विजय चौहान और हिवरखेड पोलिस कर रही है