आंधी हवा गरज के साथ रिमझीम बारीश
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,04 June 2020
अलीराजपुर, 4 जून 2020। कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के यादव ने बताया कि जिले में आगामी दिनों में पूर्वी मध्य अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंधी एवं गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है !
आसमान में घने बादल छाये रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व झमाझम वर्षा होने की संभावना है किसानो को सलाह दी जाती है कि मूंग की कटी फसल की शीघ्रता से गहाई कर वर्षा से बचाव के साथ भंडारित करें I खुले में रखे सभी उत्पादों को वर्षा से बचाव के साथ भंडारित करेंl मंडी में खुले में रखे अनाज को वर्षा से बचाव के साथ शीघ्र भंडारित करे l मुर्गी घर की खिड़की दरवाजे पर पर्दे लगाएँ।
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,04 June 2020
अलीराजपुर, 4 जून 2020। कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के यादव ने बताया कि जिले में आगामी दिनों में पूर्वी मध्य अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आंधी एवं गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है !
आसमान में घने बादल छाये रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व झमाझम वर्षा होने की संभावना है किसानो को सलाह दी जाती है कि मूंग की कटी फसल की शीघ्रता से गहाई कर वर्षा से बचाव के साथ भंडारित करें I खुले में रखे सभी उत्पादों को वर्षा से बचाव के साथ भंडारित करेंl मंडी में खुले में रखे अनाज को वर्षा से बचाव के साथ शीघ्र भंडारित करे l मुर्गी घर की खिड़की दरवाजे पर पर्दे लगाएँ।