200 युनीट तक बिजली बिल
माफ करें-
आम आदमी पार्टी ने तहसीलदार को सौपा झापन
फ़रहान अमिन
पातूर,04 June 2020
कोरोना की महामारी के संकट से सभी गरीब जनता काम धंधे नही होने के कारण परेशान हाल है.सारे व्यापार बंद है इसलिये सभी नागरिको की आर्थिक परिस्थिति कमजोर हो गई है.
इसलिये 200 युनिट तक का बिजली बिल माफ़ किया जाए ऐसी मांग का ज्ञापन आम आदमी पार्टी की ओर से पातूर तहसीलदार दिपक बाजड के
मार्फत से मुख्यमंत्री उद्धवराव ठाकरे इनको 3 जून को दिया गया.
ज्ञापन देते समय आम आदमी पार्टी के बालापूर विधानसभा संयोजक देवानंद गहिले, पातूर तालुका संयोजक रुस्तमशाह इमान शाह ,तालुका सचिव गजानन गाडगे, अब्दुल सलाम अब्दुल नबी, सैय्यद हसन बाबू, सैय्यद इस्माईल खान उर्फ फज्जू भाई ,इमदाद उल्ला खान ऊर्फ कालुभाई, राहील इकबाल, राजू देवकर, प्रवीण खोकले आदि उपस्थित थे.
माफ करें-
आम आदमी पार्टी ने तहसीलदार को सौपा झापन
फ़रहान अमिन
पातूर,04 June 2020
कोरोना की महामारी के संकट से सभी गरीब जनता काम धंधे नही होने के कारण परेशान हाल है.सारे व्यापार बंद है इसलिये सभी नागरिको की आर्थिक परिस्थिति कमजोर हो गई है.
इसलिये 200 युनिट तक का बिजली बिल माफ़ किया जाए ऐसी मांग का ज्ञापन आम आदमी पार्टी की ओर से पातूर तहसीलदार दिपक बाजड के
मार्फत से मुख्यमंत्री उद्धवराव ठाकरे इनको 3 जून को दिया गया.
ज्ञापन देते समय आम आदमी पार्टी के बालापूर विधानसभा संयोजक देवानंद गहिले, पातूर तालुका संयोजक रुस्तमशाह इमान शाह ,तालुका सचिव गजानन गाडगे, अब्दुल सलाम अब्दुल नबी, सैय्यद हसन बाबू, सैय्यद इस्माईल खान उर्फ फज्जू भाई ,इमदाद उल्ला खान ऊर्फ कालुभाई, राहील इकबाल, राजू देवकर, प्रवीण खोकले आदि उपस्थित थे.