होम कोरेन्टीन में रहे प्रवासी की हुई मौत
मृतक के शव की सैम्पलिंग कर शव परिजनों को सौपा
सजंय सिंह
सेमरी बाजार,22 June 2020
होम कोरेण्टाईन में रहे एक प्रवासी की सोमवार को मौत हो गयी।मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस व स्वास्थ्य महकमें को दी सूचनापर पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेंपलिंग के स्वास्थ्य बिभाग को सौप दिया ।।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय नौरंग वीरसिंहपुर गांव का है।गांव निवासी प्रवासी योगेंद्र सिंह55वर्ष पुत्र शारदा सिंह बीते दिनों 17 जून को दिल्ली से चलकर अपने घर आये रहे।ग्राम निगरानी समिति द्वारा प्रवासी को होम कोरेण्टाईन किया गया था।सोमवार की सुबह कोरेन्टीन में रहे योगेंद्र सिंह(55)वर्ष की मौत हो गयी परिजनों उनकी मौत की सूचना स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य महकमे को दी सूचनापर पहुँची जयसिंहपुर पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर शव की सेम्पलिंग के लिए स्वाथ्य बिभाग को सौप दिया ।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक एस0के0 चौधरी ने बताया कि एहतियातन मृतक संदिग्ध प्रवासी व्यक्ति के शव को सैम्पलिंग के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने शव की सेम्पलिंग कर शव को परिजनों को सौप दिया ।
मृतक के शव की सैम्पलिंग कर शव परिजनों को सौपा
सजंय सिंह
सेमरी बाजार,22 June 2020
होम कोरेण्टाईन में रहे एक प्रवासी की सोमवार को मौत हो गयी।मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस व स्वास्थ्य महकमें को दी सूचनापर पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेंपलिंग के स्वास्थ्य बिभाग को सौप दिया ।।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय नौरंग वीरसिंहपुर गांव का है।गांव निवासी प्रवासी योगेंद्र सिंह55वर्ष पुत्र शारदा सिंह बीते दिनों 17 जून को दिल्ली से चलकर अपने घर आये रहे।ग्राम निगरानी समिति द्वारा प्रवासी को होम कोरेण्टाईन किया गया था।सोमवार की सुबह कोरेन्टीन में रहे योगेंद्र सिंह(55)वर्ष की मौत हो गयी परिजनों उनकी मौत की सूचना स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य महकमे को दी सूचनापर पहुँची जयसिंहपुर पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर शव की सेम्पलिंग के लिए स्वाथ्य बिभाग को सौप दिया ।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक एस0के0 चौधरी ने बताया कि एहतियातन मृतक संदिग्ध प्रवासी व्यक्ति के शव को सैम्पलिंग के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने शव की सेम्पलिंग कर शव को परिजनों को सौप दिया ।