बड़ौनी पुलिस ने 48 घंटो के अंदर चोरी गए सोने चांदी के आभूषण सहित चोर को बडौनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पवन परुथी
TCS 14 June 2020
विगत 12 तारीख की दरम्यानी रात को ताला तोड़कर फरयादी रामकली केवट के सूने घर में चोर ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम।जिससे घर में रखे सोने चांदी के जेबरात ले गया था चोर।वही बडौनी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर चोर को चोरी किये गए जेबरात सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना से आरोपी रिंकू केवट को मंडी प्रांगण बडौनी से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक सोने का हार,मंगलसूत्र, सोने का पेंदा,चांदी की 2 हाफ पेटी, एक फुल पेटी,2 जोड़ी पायल, एक चांदी का गुच्छा ,बरामद कर लिया है।पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बडौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की कार्यवाही।
पवन परुथी
TCS 14 June 2020
विगत 12 तारीख की दरम्यानी रात को ताला तोड़कर फरयादी रामकली केवट के सूने घर में चोर ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम।जिससे घर में रखे सोने चांदी के जेबरात ले गया था चोर।वही बडौनी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर चोर को चोरी किये गए जेबरात सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना से आरोपी रिंकू केवट को मंडी प्रांगण बडौनी से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक सोने का हार,मंगलसूत्र, सोने का पेंदा,चांदी की 2 हाफ पेटी, एक फुल पेटी,2 जोड़ी पायल, एक चांदी का गुच्छा ,बरामद कर लिया है।पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बडौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की कार्यवाही।