माँ के दूसरे पति की छोटू ने गोली मारकर हत्या की
माँ की दूसरी शादी से क्षुब्ध बेटे ने साथियों संग सौतेले बाप को पहले छड़ो से पीटा फिर मारी गोली हुई मौत
संजय सिंह
सुल्तानपुर,02 June 2020
जिले के कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के चतुरपुर गाँव अन्तर्गत 35 वर्षीय सुमन जो सूरजभान की विधवा पत्नी थी उसके एक पुत्र था इसी बीच उसको पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम हो गया जिसके फल स्वरूप सुमन ने करीब एक वर्ष पूर्व विनीत शुक्ला से कोर्ट मैरिज कर ली ।।
पूर्व पति से पैदा 17 वर्षीय छोटू पुत्र सूरजभान इस शादी से नाखुश था । आज दिनांक 02.06.2020 को जब 30 वर्षीय विनीत पुत्र राजेन्द्र शुक्ला अपने भाई के साथ चतुरपुर गांव आ रहा था तो छोटू व उसके 02 साथियों ने उसे रोककर छड से वार कर गिरा दिया और फिर गोली मार दी । घायल को सीएचसी कादीपुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया । मां के द्वारा पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है ।
कोतवाल श्याम नरायन पांडेय ने बताया कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अभियुक्तों की खोज जारी है शीघ्र ही सबको गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।।।
माँ की दूसरी शादी से क्षुब्ध बेटे ने साथियों संग सौतेले बाप को पहले छड़ो से पीटा फिर मारी गोली हुई मौत
संजय सिंह
सुल्तानपुर,02 June 2020
जिले के कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के चतुरपुर गाँव अन्तर्गत 35 वर्षीय सुमन जो सूरजभान की विधवा पत्नी थी उसके एक पुत्र था इसी बीच उसको पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम हो गया जिसके फल स्वरूप सुमन ने करीब एक वर्ष पूर्व विनीत शुक्ला से कोर्ट मैरिज कर ली ।।
पूर्व पति से पैदा 17 वर्षीय छोटू पुत्र सूरजभान इस शादी से नाखुश था । आज दिनांक 02.06.2020 को जब 30 वर्षीय विनीत पुत्र राजेन्द्र शुक्ला अपने भाई के साथ चतुरपुर गांव आ रहा था तो छोटू व उसके 02 साथियों ने उसे रोककर छड से वार कर गिरा दिया और फिर गोली मार दी । घायल को सीएचसी कादीपुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया । मां के द्वारा पुत्र व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है ।
कोतवाल श्याम नरायन पांडेय ने बताया कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर अभियुक्तों की खोज जारी है शीघ्र ही सबको गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।।।