परिवार के लोग नींद की आगोश में चोरो ने पार कर दिया लाखों का माल
संजय सिंह
गोशाइगंज सुल्तानपुर,03 June 2020
सुल्तानपुर के गोशईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली में सुशील मिश्र के घर में चोरों ने मंगलवार रात को लाखों रूपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिए घटना का पता बुधवार की सुबह चला जब सुशील मिश्र के भाई सुरेन्द्र की पत्नी सुबह उठी तो देखा कमरे का ताला खुला हुआ था
और आलमारी बाक्स में रखे कपड़े सब इधर उधर विखरे थे और आलमारी में रखे जेवरात सब गायब थे जिसकी सूचना सुशील मिश्र ने 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।।
यस ओ गोशाइगंज हरिराम यादव ने बताया कि चोरी की सूचनापर घटना स्थल की जांच की गयी है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।।
संजय सिंह
गोशाइगंज सुल्तानपुर,03 June 2020
सुल्तानपुर के गोशईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली में सुशील मिश्र के घर में चोरों ने मंगलवार रात को लाखों रूपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिए घटना का पता बुधवार की सुबह चला जब सुशील मिश्र के भाई सुरेन्द्र की पत्नी सुबह उठी तो देखा कमरे का ताला खुला हुआ था
और आलमारी बाक्स में रखे कपड़े सब इधर उधर विखरे थे और आलमारी में रखे जेवरात सब गायब थे जिसकी सूचना सुशील मिश्र ने 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।।
यस ओ गोशाइगंज हरिराम यादव ने बताया कि चोरी की सूचनापर घटना स्थल की जांच की गयी है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।।