संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ महिला का शव के घर के अंदर रस्सी के सहारे लटका मिला
सजंय सिंह
कादीपुर (सुल्तानपुर) 19 June 2020
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गाँव मे एक अधेड़ महिला का शव घर अंदर लटकता मिला सूचनापर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा।
मालूम हो कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गाँव में उषा देवी 55 वर्ष पत्नी राधेश्याम बुधवार शाम सपरिवार भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी परिवार के अन्य सदस्य पति आदि बाहर बरामदे में सो गये ।।
गुरुवार की शुबह जब सभी परिजन सोकर उठे और उषा देवी के घर का दरवाजा नही खुला तो परिजन उनके कमरे का दरवाजा पीटने लगे उसके बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीँ हुई तो उनके पति पीछे जाकर किसी तरह खिड़की से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये उन्होंने देखा कि उषा देवी का शव पंखे में रस्सी के सहारे लटक रहा है उनकी चीख सुन अन्य परिजन भी जब खिड़की से अंदर देखे तो उनकी भी चीख निकल गयी ।।
आनन फानन में परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उषा देवी को रस्सी से खोलकर नीचे उतारा तब तक उनका शरीर निश्तेज व ठंढा हो चुका था ।।
उषा देवी की मौत से पूरा परिवार हतप्रभ हो गया कि आखिर क्या बात हो गयी अभी रात में सभी लोगो ने हसीं खुसी साथ खाना खाया व सब अपने अपने स्थान पर सोने चले गए ये क्या हो गया ।।
महिला की खुदकुशी की सूचनापर कादीपुर कोतवाल श्याम नरायण पांडेय मौके पर पहुँच व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।।
इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रथम मामला आत्म हत्या का लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर स्थित साफ होगी कि मौत का असली कारण क्या है ।।
वही मृतका के मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जाँच किये जाने की मांग की है।।
सजंय सिंह
कादीपुर (सुल्तानपुर) 19 June 2020
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गाँव मे एक अधेड़ महिला का शव घर अंदर लटकता मिला सूचनापर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा।
मालूम हो कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गाँव में उषा देवी 55 वर्ष पत्नी राधेश्याम बुधवार शाम सपरिवार भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी परिवार के अन्य सदस्य पति आदि बाहर बरामदे में सो गये ।।
गुरुवार की शुबह जब सभी परिजन सोकर उठे और उषा देवी के घर का दरवाजा नही खुला तो परिजन उनके कमरे का दरवाजा पीटने लगे उसके बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीँ हुई तो उनके पति पीछे जाकर किसी तरह खिड़की से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये उन्होंने देखा कि उषा देवी का शव पंखे में रस्सी के सहारे लटक रहा है उनकी चीख सुन अन्य परिजन भी जब खिड़की से अंदर देखे तो उनकी भी चीख निकल गयी ।।
आनन फानन में परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उषा देवी को रस्सी से खोलकर नीचे उतारा तब तक उनका शरीर निश्तेज व ठंढा हो चुका था ।।
उषा देवी की मौत से पूरा परिवार हतप्रभ हो गया कि आखिर क्या बात हो गयी अभी रात में सभी लोगो ने हसीं खुसी साथ खाना खाया व सब अपने अपने स्थान पर सोने चले गए ये क्या हो गया ।।
महिला की खुदकुशी की सूचनापर कादीपुर कोतवाल श्याम नरायण पांडेय मौके पर पहुँच व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।।
इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रथम मामला आत्म हत्या का लग रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर स्थित साफ होगी कि मौत का असली कारण क्या है ।।
वही मृतका के मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जाँच किये जाने की मांग की है।।