बकरियां रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी तभी ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत
रहीम शेरानी
जयपुर,18 June 2020
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की शाम 4 बजे ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बकरियां रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी तभी ट्रेन आने के दौरान सभी इधर-उधर भागने लगी और ट्रेन से कट गई।
सभी बकरियां अलग-अलग तीन चरवाहों की है।
राजकुमार पाल,जयकरन पाल,बदल पाल ये सभी निवासी रामपुरगौरी के हैं।ये लोग मिलकर अपनी बकरियां चराने के लिए भुपियामऊ स्टेशन के समीप आए हुए थे। सभी बकरियां रेलवे ट्रैक के किनारे चर रही थीं!अचानक से श्रमिक ट्रेन पहुंच गई और सभी बकरियां इधर-उधर भागने लगी इसी दौरान 48 बकरियों की कटकर मौत हो गई। पशुपालक बकरियों के मौत के बाद काफी दुखी है और पशुपालकों का काफी नुकसान भी हुआ है।
रहीम शेरानी
जयपुर,18 June 2020
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की शाम 4 बजे ट्रेन से कटकर 48 बकरियों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बकरियां रेलवे लाइन के किनारे घास चर रही थी तभी ट्रेन आने के दौरान सभी इधर-उधर भागने लगी और ट्रेन से कट गई।
सभी बकरियां अलग-अलग तीन चरवाहों की है।
राजकुमार पाल,जयकरन पाल,बदल पाल ये सभी निवासी रामपुरगौरी के हैं।ये लोग मिलकर अपनी बकरियां चराने के लिए भुपियामऊ स्टेशन के समीप आए हुए थे। सभी बकरियां रेलवे ट्रैक के किनारे चर रही थीं!अचानक से श्रमिक ट्रेन पहुंच गई और सभी बकरियां इधर-उधर भागने लगी इसी दौरान 48 बकरियों की कटकर मौत हो गई। पशुपालक बकरियों के मौत के बाद काफी दुखी है और पशुपालकों का काफी नुकसान भी हुआ है।