नकली खाद बीजो से पटे बाजार बड़े मगर मच्छों को छोड़ छोटी मछलियों पर किया वार
नगर के अशोक कुमार रतनलाल भंडारी की बीज एवं खाद स्टॉक पर्ची जप्त
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,14 June 2020
झाबुआ जिले के मेघनगर में नकली खाद और बीज की दुकानें सजी हैं।
अधिक उत्पादन का लालच देकर मोटी कमाई करने वाले दुकानदार गरीब भोले-भाले किसानों को ठग रहे हैं।
रंग बिरंगे पैकेटो में सजे बिजो के पेकेट मे नकली व घटिया किस्म के बीज किसानो को देकर उनका खुलेआम शोषण कर रहे हैं ! अच्छी फसल पाने के लिए बीज किसान खरीद तो रहे हैं।
मगर बोने के बाद अंकुरित नहीं हो रहे हैं।
रबी की बुवाई प्रारंभ होते ही किसानों को सस्ते और अच्छे बीज के नाम पर निजी दुकानदार लूट रहे हैं।
पैकिंग देखकर ऐसा लगता है कि शोधित बीज है मगर बुवाई के बाद नहीं जमने पर किसान को ठगी का एहसास होता है।
इनमें कुछ बीज उगते भी हैं तो फली ही नहीं लगती।
बात यदि खाद बीज विक्रय लाइसेंस की करें तो मेघनगर में मात्र 4 और थांदला रोड (उदयगढ़ ) में मात्र 2 पंजीकृत खाद बीज वितरण की प्राइवेट दुकानें है जो रजिस्टर्ड है।
लेकिन इसके विपरीत हर चौक चौराहे व किराना दुकान की आड़ में खाद बीज की दुकानों से बाजार पटे है।
शुक्रवार को हुई कार्रवाई में बड़े मगरमच्छों को छोड़ छोटी मछलियों पर वार किया
शुक्रवार को एक किसान के द्वारा जिला कलेक्टर को मेघनगर में नकली खाद बीज विक्रय की शिकायत की गई।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर मेघनगर के बड़े साहब और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मुंह दिखाई के नाम पर नगर के सदर बाजार में स्थित अशोक कुमार रतनलाल भंडारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की जहां पर उक्त दुकान से बीज स्टॉक पर्ची, खाद स्टॉक पर्ची को जप्त कर पंचनामा बनाया व प्रतिवेदन मेघनगर के बड़े साहब को प्रेषित किया गया।
इसी के साथ नगर के मनीष कुमार हस्तीमल भंडारी की दुकान पर भी चेकिंग की गई लेकिन वहां सब कुछ ठीक पाया गया।
जिला कलेक्टर के निर्देश की धज्जियां उड़ा कर दिखने में हाथी के दांत की तर्ज पर की गई कार्रवाई महज 15 मिनट में ही सिमट कर रह गई ।
पूरा जांच अमला रस्म अदा करके अपने अपने कार्यालयो में लौट गया इस दौरान विमल से भरा एक झोला भी राह चलते दो पहिया वाहन से पकड़ा गया जिसकी परत का चिट्ठा अगले अंक में खोल दिया जाएगा। नकली खाद बीज की जांच करने आए अमले ने नगर में लूटमार कर नकली खाद बीज से भरे लबालब गोदामों को चेक करना उचित नहीं समझा मेघनगर शहर और गांव में बगैर लाइसेंस की सैकड़ों दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदार हाईब्रिड और शोधित बीज के नाम पर गरीब भोले भाले किसानों को चूना लगा रहे हैं।
बीते वर्ष रबी की सीजन में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के संयुक्त अभियान में 18 दुकानों पर नकली खाद और बीज की बिक्री पकड़ी गई थी। अधिकारियों ने उन दुकानों को सीज कर दिया था। शहर के चौक इलाके में एक दुकान से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद मिली थी। जिसे जिला प्रशासन ने जब्त कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मगर इस वर्ष अधिकारियों की चुप्पी का फायदा दुकानदार खूब उठा रहे हैं। कई किसानों ने हमें बताया कि उनके पास गोदामों के वीडियो फोटो और रिकॉर्डिंग भी है जो वक्त आने पर कलेक्टर साहब व मुख्यमंत्री को मुहैया कराए जाएंगे.. लेकिन शुक्रवार को हुई कार्रवाई से साफ दिखाई दे रहा है मगरमच्छों को छोड़ छोटी छोटी मछलियों पर वार।
नगर के अशोक कुमार रतनलाल भंडारी की बीज एवं खाद स्टॉक पर्ची जप्त
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,14 June 2020
झाबुआ जिले के मेघनगर में नकली खाद और बीज की दुकानें सजी हैं।
अधिक उत्पादन का लालच देकर मोटी कमाई करने वाले दुकानदार गरीब भोले-भाले किसानों को ठग रहे हैं।
रंग बिरंगे पैकेटो में सजे बिजो के पेकेट मे नकली व घटिया किस्म के बीज किसानो को देकर उनका खुलेआम शोषण कर रहे हैं ! अच्छी फसल पाने के लिए बीज किसान खरीद तो रहे हैं।
मगर बोने के बाद अंकुरित नहीं हो रहे हैं।
रबी की बुवाई प्रारंभ होते ही किसानों को सस्ते और अच्छे बीज के नाम पर निजी दुकानदार लूट रहे हैं।
पैकिंग देखकर ऐसा लगता है कि शोधित बीज है मगर बुवाई के बाद नहीं जमने पर किसान को ठगी का एहसास होता है।
इनमें कुछ बीज उगते भी हैं तो फली ही नहीं लगती।
बात यदि खाद बीज विक्रय लाइसेंस की करें तो मेघनगर में मात्र 4 और थांदला रोड (उदयगढ़ ) में मात्र 2 पंजीकृत खाद बीज वितरण की प्राइवेट दुकानें है जो रजिस्टर्ड है।
लेकिन इसके विपरीत हर चौक चौराहे व किराना दुकान की आड़ में खाद बीज की दुकानों से बाजार पटे है।
शुक्रवार को हुई कार्रवाई में बड़े मगरमच्छों को छोड़ छोटी मछलियों पर वार किया
शुक्रवार को एक किसान के द्वारा जिला कलेक्टर को मेघनगर में नकली खाद बीज विक्रय की शिकायत की गई।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर मेघनगर के बड़े साहब और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मुंह दिखाई के नाम पर नगर के सदर बाजार में स्थित अशोक कुमार रतनलाल भंडारी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की जहां पर उक्त दुकान से बीज स्टॉक पर्ची, खाद स्टॉक पर्ची को जप्त कर पंचनामा बनाया व प्रतिवेदन मेघनगर के बड़े साहब को प्रेषित किया गया।
इसी के साथ नगर के मनीष कुमार हस्तीमल भंडारी की दुकान पर भी चेकिंग की गई लेकिन वहां सब कुछ ठीक पाया गया।
जिला कलेक्टर के निर्देश की धज्जियां उड़ा कर दिखने में हाथी के दांत की तर्ज पर की गई कार्रवाई महज 15 मिनट में ही सिमट कर रह गई ।
पूरा जांच अमला रस्म अदा करके अपने अपने कार्यालयो में लौट गया इस दौरान विमल से भरा एक झोला भी राह चलते दो पहिया वाहन से पकड़ा गया जिसकी परत का चिट्ठा अगले अंक में खोल दिया जाएगा। नकली खाद बीज की जांच करने आए अमले ने नगर में लूटमार कर नकली खाद बीज से भरे लबालब गोदामों को चेक करना उचित नहीं समझा मेघनगर शहर और गांव में बगैर लाइसेंस की सैकड़ों दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदार हाईब्रिड और शोधित बीज के नाम पर गरीब भोले भाले किसानों को चूना लगा रहे हैं।
बीते वर्ष रबी की सीजन में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के संयुक्त अभियान में 18 दुकानों पर नकली खाद और बीज की बिक्री पकड़ी गई थी। अधिकारियों ने उन दुकानों को सीज कर दिया था। शहर के चौक इलाके में एक दुकान से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद मिली थी। जिसे जिला प्रशासन ने जब्त कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मगर इस वर्ष अधिकारियों की चुप्पी का फायदा दुकानदार खूब उठा रहे हैं। कई किसानों ने हमें बताया कि उनके पास गोदामों के वीडियो फोटो और रिकॉर्डिंग भी है जो वक्त आने पर कलेक्टर साहब व मुख्यमंत्री को मुहैया कराए जाएंगे.. लेकिन शुक्रवार को हुई कार्रवाई से साफ दिखाई दे रहा है मगरमच्छों को छोड़ छोटी छोटी मछलियों पर वार।