बिजली के खम्भे में लगे स्टे रॉड में करंट उतरने से भैस की मौत
संजय सिंह
सेमरी बाजार(सुल्तानपुर)
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के डीह भिखारी गाँव मे चारा चर रही भैस बिजली के खम्भे में लगे स्टे राड में उतर रहे करंट की चपेट में आगयी जिससे उसकी मौत हो गयी।।
मालूम हो कि गाँव के जगरूप हरिजन अपनी भैस को चराने के लिए गाँव के बगल खाली मैदान में ले गए थे गरुवार दिन में करीब साढ़े चार बजे के लगभग भैस चरते चरते मैदान के बगल लगे हुये बिजली के ट्रान्सफार्मर लगे पोल के पास चली गयी उस समय बिजली चालू थी बिजली के खम्भे में लगे स्टे राड में बरसात की वजह से करंट उतर रहा था भैस जैसे ही स्टे राड के करीब पहुचीं वैसे ही वह उसकी चपेट में आ गयी भैस वही गिर कर छटपटाने लगी जब तक भैस मालिक कुछ समझता तब उसकी मौत हो गयी ।।
जमीन में नमी होने के कारण जमीन में भी कुछ दूर तक करंट फैला हुवा था जो नजदीक जाने का प्रयास करता उसे तेज झटका लगता जिससे लोग दूर खड़े होकर केवल देखते रहे।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचनापर पहुचीं पुलिस ने बिरसिंहपुर बिधुत उपकेंद्र फोन करके बिजली कटवायी तब जाकर ग्रामीण भैस के पास गये।।
जगरूप की सूचनापर जयसिंहपुर पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुँच कर भैस को देखा और उसे मृतक घोषित कर दिया ।
संजय सिंह
सेमरी बाजार(सुल्तानपुर)
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के डीह भिखारी गाँव मे चारा चर रही भैस बिजली के खम्भे में लगे स्टे राड में उतर रहे करंट की चपेट में आगयी जिससे उसकी मौत हो गयी।।
मालूम हो कि गाँव के जगरूप हरिजन अपनी भैस को चराने के लिए गाँव के बगल खाली मैदान में ले गए थे गरुवार दिन में करीब साढ़े चार बजे के लगभग भैस चरते चरते मैदान के बगल लगे हुये बिजली के ट्रान्सफार्मर लगे पोल के पास चली गयी उस समय बिजली चालू थी बिजली के खम्भे में लगे स्टे राड में बरसात की वजह से करंट उतर रहा था भैस जैसे ही स्टे राड के करीब पहुचीं वैसे ही वह उसकी चपेट में आ गयी भैस वही गिर कर छटपटाने लगी जब तक भैस मालिक कुछ समझता तब उसकी मौत हो गयी ।।
जमीन में नमी होने के कारण जमीन में भी कुछ दूर तक करंट फैला हुवा था जो नजदीक जाने का प्रयास करता उसे तेज झटका लगता जिससे लोग दूर खड़े होकर केवल देखते रहे।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचनापर पहुचीं पुलिस ने बिरसिंहपुर बिधुत उपकेंद्र फोन करके बिजली कटवायी तब जाकर ग्रामीण भैस के पास गये।।
जगरूप की सूचनापर जयसिंहपुर पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुँच कर भैस को देखा और उसे मृतक घोषित कर दिया ।