24 घण्टे के भीतर प्रधानपति की हत्यारोपी धराये
एसओजी टीम व थाना कुडवार की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी
सजंय सिंह
कुड़वार(सुल्तानपुर) 18 June 2020
थाना कुडवार अन्तर्गत महाराज बाजार में प्रधानपति की गोली मारकर हत्या का खुलासा पुलिस ने रिकार्ड24 घण्टे के भीतर किया है । घटना की गम्भीरता को देखते कुड़वार पुलिस और एसओजी समेत कई टीमेंटीम ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी थी। इसी क्रम में आज मुख्य अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, खुर्सीद आलम पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, गुलाम अस्तरी पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0गण- मनियारपुर को मय वाहन स्कार्पियो व मय आलाकत्ल के साथ असरोगा के निकट से गिरफ्तार किया है ।
राइफल भी हुई बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अदद रिवाल्वर लाइसेन्सी .32 बोर(आलाकत्ल),दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
,एक अदद राइफल लाइसेन्सी .315 बोर,तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ,एक अदद स्कार्पियो यू0पी0 44 आर 6086
बरामद हुआ है
गिरफ्तारी करने वाली टीम
एसओ कुड़वार अरविन्द पाण्डेय,एसआई विमल कपूर,si शास्त्रजीत,एसआइ जितेंद्र सिंह,एसओजी प्रभारीअजय प्रताप सिंह ,एसआई परमात्मा सिंह ,का0 समरजीत सरोज ,का0 सुशील शुक्ला ,का0 पवनेश यादव ,का0 अनुराग सिंह ,का0 विकास सिंह,का0 हेमन्त यादव ,का0 तेजभान ,का0 सुरेश थाना कुडवारआदि रहे।
एसओजी टीम व थाना कुडवार की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी
सजंय सिंह
कुड़वार(सुल्तानपुर) 18 June 2020
थाना कुडवार अन्तर्गत महाराज बाजार में प्रधानपति की गोली मारकर हत्या का खुलासा पुलिस ने रिकार्ड24 घण्टे के भीतर किया है । घटना की गम्भीरता को देखते कुड़वार पुलिस और एसओजी समेत कई टीमेंटीम ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगी थी। इसी क्रम में आज मुख्य अभियुक्त इकबाल उर्फ बालू पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, खुर्सीद आलम पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी, गुलाम अस्तरी पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ जकी नि0गण- मनियारपुर को मय वाहन स्कार्पियो व मय आलाकत्ल के साथ असरोगा के निकट से गिरफ्तार किया है ।
राइफल भी हुई बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अदद रिवाल्वर लाइसेन्सी .32 बोर(आलाकत्ल),दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
,एक अदद राइफल लाइसेन्सी .315 बोर,तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ,एक अदद स्कार्पियो यू0पी0 44 आर 6086
बरामद हुआ है
गिरफ्तारी करने वाली टीम
एसओ कुड़वार अरविन्द पाण्डेय,एसआई विमल कपूर,si शास्त्रजीत,एसआइ जितेंद्र सिंह,एसओजी प्रभारीअजय प्रताप सिंह ,एसआई परमात्मा सिंह ,का0 समरजीत सरोज ,का0 सुशील शुक्ला ,का0 पवनेश यादव ,का0 अनुराग सिंह ,का0 विकास सिंह,का0 हेमन्त यादव ,का0 तेजभान ,का0 सुरेश थाना कुडवारआदि रहे।