कोतवाल ने फोन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष को दिया धमकी,ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल
कोतवाल चाइना बॉर्डर के शहीदों के श्रंद्धाजलि कार्यक्रम से हुए नराज
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,26 June 2020
मालूम हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 26 जून को जिला कांग्रेस पार्टी के जुझारू जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा अपने दर्जनों साथियों व समर्थकों के साथ जनपद के सुपर मार्केट स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने "चाइना बॉर्डर पर शहीद कर्नल व सैनिकों की याद में शहीदों को सलाम" दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्राद्धाजंलि अर्पित कर अपने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठकर अपने लोगों से बात चीत करने में मगसुल थे ।
तभी उनके फोन की घण्टी बजती है वे जब फोन रिसीब करते है तो उन्हें बताया जाता है कि मैं कोतवाल सुल्तानपुर बोल रहा हुँ तुम आये दिन जिले में कोई न कोई कार्यक्रम करते रहते हो तुम अभी समझ नही रहे हो समझ जाओ नही तो तुम्हें ठीक कर दूँगा और भी पार्टियां है वे तो इतना कार्यक्रम नही कर रहे है तुम्हीं बड़े नेता हो जो आयेदिन लगे हुए हो इस पर पलटवार करते हुए सुल्तानपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो पार्टी का निर्देश होगा उसे मैं करूँगा यदि राष्ट्रपिता की मूर्ति के सामने शांति पुर्बक शहीदों को नमन करना व उन्हें श्रद्धांजलि देना अपराध है तो मैं यह अपराध करूँगा इस तरह से कोतवाल व जिला अध्यक्ष के बीच काफी देर तक फोनपर बात चीत चलती रही तो कोतवाल ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर तुम्हें जेल भेजना पड़ेगा कोतवाल बार जिला अध्यक्ष को जेल भेजने की धमकी देते रहे मगर उनके धमकी देने का जिला अध्यक्ष पर कोई असर नही हुवा उन्होंने कहा कि मैं एक राष्ट्रीय पार्टी का जिला अध्यक्ष हूँ आप मुझे धमकी नही दे सकते आप कहे तो मैं अभी कोतवाली आ जाऊँ ।
कोतवाल चाइना बॉर्डर के शहीदों के श्रंद्धाजलि कार्यक्रम से हुए नराज
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,26 June 2020
मालूम हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 26 जून को जिला कांग्रेस पार्टी के जुझारू जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा अपने दर्जनों साथियों व समर्थकों के साथ जनपद के सुपर मार्केट स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने "चाइना बॉर्डर पर शहीद कर्नल व सैनिकों की याद में शहीदों को सलाम" दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्राद्धाजंलि अर्पित कर अपने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठकर अपने लोगों से बात चीत करने में मगसुल थे ।
तभी उनके फोन की घण्टी बजती है वे जब फोन रिसीब करते है तो उन्हें बताया जाता है कि मैं कोतवाल सुल्तानपुर बोल रहा हुँ तुम आये दिन जिले में कोई न कोई कार्यक्रम करते रहते हो तुम अभी समझ नही रहे हो समझ जाओ नही तो तुम्हें ठीक कर दूँगा और भी पार्टियां है वे तो इतना कार्यक्रम नही कर रहे है तुम्हीं बड़े नेता हो जो आयेदिन लगे हुए हो इस पर पलटवार करते हुए सुल्तानपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो पार्टी का निर्देश होगा उसे मैं करूँगा यदि राष्ट्रपिता की मूर्ति के सामने शांति पुर्बक शहीदों को नमन करना व उन्हें श्रद्धांजलि देना अपराध है तो मैं यह अपराध करूँगा इस तरह से कोतवाल व जिला अध्यक्ष के बीच काफी देर तक फोनपर बात चीत चलती रही तो कोतवाल ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर तुम्हें जेल भेजना पड़ेगा कोतवाल बार जिला अध्यक्ष को जेल भेजने की धमकी देते रहे मगर उनके धमकी देने का जिला अध्यक्ष पर कोई असर नही हुवा उन्होंने कहा कि मैं एक राष्ट्रीय पार्टी का जिला अध्यक्ष हूँ आप मुझे धमकी नही दे सकते आप कहे तो मैं अभी कोतवाली आ जाऊँ ।