पूर्व पार्षद के निवास पर शोक जताने पहुंचे प्रेमचन्द गुड्डू
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,16 June 2020
कांग्रेस के पूर्व पार्षद अब्दुल रउफ के निधन पर संवेदना प्रकट करने पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू बम्बई बाजार नयापीठा स्थित उनके निवास पर पहुंचे।प्रेमचन्द गुड्डू ने कहा अब्दुल रउफ छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय थे।
जिन्होंने आखिरी सांस तक कांग्रेस की सेवा की।उनका निधन कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। पूर्व पार्षद अब्दुल रऊफ सिंधिया गुट के नेता थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा।
इस मौके पर पूर्व पार्षद अब्दुल रऊफ के पुत्र मतीन रऊफ, उनके भाई अब्दुल गफूर,अनवर देहलवी, अनस अहमद,समाजसेवी ज़ाहिद भाई,सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी, शकील अता, नोशाद अहमद, युसुफ मामा आदि मौजूद थे।प्रेमचन्द गुड्डू द्वारा शोक जताने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और अब्दुल रऊफ की अच्छी मित्रता रही,लेकिन तुलसी सिलावट शोक जताने नहीं पहुंचे।जबकि प्रेमचन्द गुड्डू ने रिश्तों को निभाने में आगे रहे।
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,16 June 2020
कांग्रेस के पूर्व पार्षद अब्दुल रउफ के निधन पर संवेदना प्रकट करने पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू बम्बई बाजार नयापीठा स्थित उनके निवास पर पहुंचे।प्रेमचन्द गुड्डू ने कहा अब्दुल रउफ छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय थे।
जिन्होंने आखिरी सांस तक कांग्रेस की सेवा की।उनका निधन कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। पूर्व पार्षद अब्दुल रऊफ सिंधिया गुट के नेता थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा।
इस मौके पर पूर्व पार्षद अब्दुल रऊफ के पुत्र मतीन रऊफ, उनके भाई अब्दुल गफूर,अनवर देहलवी, अनस अहमद,समाजसेवी ज़ाहिद भाई,सूफी मुश्ताक़ बाबा वारसी, शकील अता, नोशाद अहमद, युसुफ मामा आदि मौजूद थे।प्रेमचन्द गुड्डू द्वारा शोक जताने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और अब्दुल रऊफ की अच्छी मित्रता रही,लेकिन तुलसी सिलावट शोक जताने नहीं पहुंचे।जबकि प्रेमचन्द गुड्डू ने रिश्तों को निभाने में आगे रहे।