बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो बिजली के ट्रांसफार्मर लगे पोल से टकराई तीन घायल
संजय सिंह
सुल्तानपुर,27 June 2020
चाँदा थाना क्षेत्र के कोथरा गारवपुर मार्ग के शोभीपुर गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक बोलेरो जो गारवपुर की तरफ जा रही थी शोभीपुर गाँव के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के पोल से टकराई जिससे बोलेरो में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचनापर पर पहुंची पी आर बी पर तैनात सिपाहियों ने घायलों को चाँदा सी एच सी पहुँचाया गया जहां दो लोगों की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया।
दुर्घटना में घायलो लोंगो में अच्छेलाल पुत्र पृथ्वीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ व बबलू पुत्र राम सहाय उम्र 40 वर्ष बसुही चांदा सुलतानपुर को जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया वही अमित कुमार पुत्र ताराचन्द्र उम्र 24 वर्ष आसपुर देवसरा का इलाज सी यच सी चांदा में जारी ।
डायल 112 का सराहनीय कार्य पी आर वी 2817 पर तैनात सिपाही उमा शंकर सरोज व शैलेश कुमार का रहा जिन्होंने ने तन्यमता दिखाते हुए घायलो को अपनी ही गाड़ी से सी यच सी चांदा लाकर भर्ती कराया ।
संजय सिंह
सुल्तानपुर,27 June 2020
चाँदा थाना क्षेत्र के कोथरा गारवपुर मार्ग के शोभीपुर गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक बोलेरो जो गारवपुर की तरफ जा रही थी शोभीपुर गाँव के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के पोल से टकराई जिससे बोलेरो में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचनापर पर पहुंची पी आर बी पर तैनात सिपाहियों ने घायलों को चाँदा सी एच सी पहुँचाया गया जहां दो लोगों की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया।
दुर्घटना में घायलो लोंगो में अच्छेलाल पुत्र पृथ्वीपाल उम्र 35 वर्ष निवासी आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ व बबलू पुत्र राम सहाय उम्र 40 वर्ष बसुही चांदा सुलतानपुर को जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया वही अमित कुमार पुत्र ताराचन्द्र उम्र 24 वर्ष आसपुर देवसरा का इलाज सी यच सी चांदा में जारी ।
डायल 112 का सराहनीय कार्य पी आर वी 2817 पर तैनात सिपाही उमा शंकर सरोज व शैलेश कुमार का रहा जिन्होंने ने तन्यमता दिखाते हुए घायलो को अपनी ही गाड़ी से सी यच सी चांदा लाकर भर्ती कराया ।