फतेहबाद की अंशिका बघेल ने पांच वी रैंक प्राप्त कर समाज का किया नाम रोशन
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,27 June 2020
बिटिया की जितनी तारीफ की जाए कम है घर की हालत और आर्थिक कमजोरी के बावजूद अंशिका ने उन सारी अटकलों और कहावतों पर विराम लगा दिया जो यह तर्क देते हैं कि पैसों से सब खरीदा जा सकता है फतेहाबाद के डी एल एम एस इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका बघेल ने यूपी बोर्ड के शनिवार को घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश में 5 वी रैंक हासिल कर समाज में अपना एक मुकाम हासिल किया है बिटिया अंशिका का कहना है
कि परिवार की हालत और अपने पापा की मेहनत को देखकर ही शायद इस जज्बे के साथ पढ़ाई में लग गई कि उसे भी परिवार को इस आर्थिक मुसीबत से निकलना है बिटिया एक प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है बिटिया के पिता नरेंद्र बघेल एक प्राइवेट टीचर है बच्चों को पढ़ाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं अंशिका के पिता का कहना है कि आज बिटिया की वजह से आज उनको इतना सम्मान मिल रहा है यह सोच कर उनकी आंखों से आंसू छलक आए पिता अपनी लाडली को आसमान को छूता हुआ देखना चाहते हैं कोई बिटिया का पूरा परिवार इसी से फूले नहीं समा रहा बिटिया अंशिका की इस उपलब्धि से फतेहाबाद में खुशी की लहर
उसको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है
सांसद राजकुमार चाहर भी गए अंशिका बघेल को बधाई देने
सांसद राजकुमार चाहर ने अंशिका बघेल को सम्मानित कर बेहतर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
इस दौरान अंशिका ने कहा कि समग्र प्रयासों से तथा एक जुट मेहनत से यह सफलता हासिल हुई है हालांकि 5 वी रैंक प्राप्त करने का उन्हें सहसा विश्वास नहीं था उन्होंने कहा कि उनका एक मूल मंत्र है कठिन परिश्रम करना अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा परिवारी जनों को दिया है
अंशिका बघेल ने हाई स्कूल में 94.67% प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में पाँचवां स्थान प्राप्त किया
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,27 June 2020
बिटिया की जितनी तारीफ की जाए कम है घर की हालत और आर्थिक कमजोरी के बावजूद अंशिका ने उन सारी अटकलों और कहावतों पर विराम लगा दिया जो यह तर्क देते हैं कि पैसों से सब खरीदा जा सकता है फतेहाबाद के डी एल एम एस इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका बघेल ने यूपी बोर्ड के शनिवार को घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश में 5 वी रैंक हासिल कर समाज में अपना एक मुकाम हासिल किया है बिटिया अंशिका का कहना है
कि परिवार की हालत और अपने पापा की मेहनत को देखकर ही शायद इस जज्बे के साथ पढ़ाई में लग गई कि उसे भी परिवार को इस आर्थिक मुसीबत से निकलना है बिटिया एक प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है बिटिया के पिता नरेंद्र बघेल एक प्राइवेट टीचर है बच्चों को पढ़ाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं अंशिका के पिता का कहना है कि आज बिटिया की वजह से आज उनको इतना सम्मान मिल रहा है यह सोच कर उनकी आंखों से आंसू छलक आए पिता अपनी लाडली को आसमान को छूता हुआ देखना चाहते हैं कोई बिटिया का पूरा परिवार इसी से फूले नहीं समा रहा बिटिया अंशिका की इस उपलब्धि से फतेहाबाद में खुशी की लहर
उसको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है
सांसद राजकुमार चाहर भी गए अंशिका बघेल को बधाई देने
सांसद राजकुमार चाहर ने अंशिका बघेल को सम्मानित कर बेहतर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
इस दौरान अंशिका ने कहा कि समग्र प्रयासों से तथा एक जुट मेहनत से यह सफलता हासिल हुई है हालांकि 5 वी रैंक प्राप्त करने का उन्हें सहसा विश्वास नहीं था उन्होंने कहा कि उनका एक मूल मंत्र है कठिन परिश्रम करना अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा परिवारी जनों को दिया है
अंशिका बघेल ने हाई स्कूल में 94.67% प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में पाँचवां स्थान प्राप्त किया