बच्चो के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सुरेंद्र कुशवाह ( रेडक्रास सोसाइटी ) ने भी भाग लिया
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,21 June 2020
योग के फायदे समझाने के लिये आज सुबह साइंस कॉलेज ग्वालियर में बच्चों को योग के बारे में जाग्रत किया गया एवं उनको योग कराया गया।
वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग संतोष पाने के लिए योग करते हैं। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है।
इस मौके पर सुरेन्द्र कुशवाह(रेडक्रॉस ग्वालियर), रासेयो स्वयंसेविका सोनम साहू, दामिनी कुशवाह, राज कुशवाह, नंदनी साहू, सिमरन, नम्रता, नेहा, विनीत ने योगा कर रोजाना योग करने का संकल्प लिया।
सुरेन्द्र कुशवाह
रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर