चीन की तोडेंगे कमर, जलाएंगे सामान की होली
चीन के खिलाफ लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर किया प्रदर्शन
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,17 June 2020
देश भर में चीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन चलाए गए सामान की होली की लो आगरा में भी धनक रही है व्यापारियों और सामाजिक संगठनों में चीन के खिलाफ लोग हाथों में तख्ती लेकर सड़कों चौराहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है, अब मौका आ चुका है कि चीन की कमर तोड दी जाए, यह तभी हो सकता है जब देश भर में चीन निर्मित सामान का बष्हिकार किया जाए।
चीन से झडप में लददाख के गलवान घाटी में कर्नल सहित 20 जाबांज जवान शहीद होने से आक्रोश है। चीन के दुस्साहस के विरोध में श्री बांके बिहारी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। चीन निर्मित सामान की होली जाएगी,संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि अब समय आ चुका है,चीन ने पूरी दुनिया में कोरोना पहुंचाया,अब भारत को आंख दिखा रहा है, अब समय आ चुका है, चीन की आर्थिक चोट दी जाए,इसके लिए संकल्प लें कि चीन निर्मित सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे,अमन सारस्वत,विनय शर्मा,नकुल सारस्वत, शंकरलाल,सोनू शर्मा,अजय सक्सेना,कुसुम सक्सेना इस दौरान मौजूद रहे
चीन के खिलाफ लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर किया प्रदर्शन
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,17 June 2020
देश भर में चीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन चलाए गए सामान की होली की लो आगरा में भी धनक रही है व्यापारियों और सामाजिक संगठनों में चीन के खिलाफ लोग हाथों में तख्ती लेकर सड़कों चौराहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है, अब मौका आ चुका है कि चीन की कमर तोड दी जाए, यह तभी हो सकता है जब देश भर में चीन निर्मित सामान का बष्हिकार किया जाए।
चीन से झडप में लददाख के गलवान घाटी में कर्नल सहित 20 जाबांज जवान शहीद होने से आक्रोश है। चीन के दुस्साहस के विरोध में श्री बांके बिहारी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। चीन निर्मित सामान की होली जाएगी,संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि अब समय आ चुका है,चीन ने पूरी दुनिया में कोरोना पहुंचाया,अब भारत को आंख दिखा रहा है, अब समय आ चुका है, चीन की आर्थिक चोट दी जाए,इसके लिए संकल्प लें कि चीन निर्मित सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे,अमन सारस्वत,विनय शर्मा,नकुल सारस्वत, शंकरलाल,सोनू शर्मा,अजय सक्सेना,कुसुम सक्सेना इस दौरान मौजूद रहे