रोट्रेक्ट रीगल द्वारा हेप्पीनेस वेबिनार का आयोजन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल द्वारा आनंद उत्सव वेबिनार का आयोजन किया गया
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,16 June 2020
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं मैं लोगों के चेहरे पर खुशी लाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसी बात को ध्यान मैं रखकर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल द्वारा आनंद उत्सव वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से क्लाउनसेलर्स की संस्थापक शीतल अग्रवाल ने खुश रहने के नुश्खे प्रतिभागियों संग साझा करते हुए कहा क्लाउनसेलर्स वास्तव में सिर्फ बच्चों के लिए नहीं है, मेडिकल क्लाउनिंग एक ऐसी थेरेपी है जिसका अभ्यास सभी उम्र के रोगियों के लिए किया जाता है, जिसमें सभी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बीमार छोटे बच्चों या माता-पिता को हंसाना आसान नहीं है। आप केवल डॉक्टरों और नर्सों के आसपास मूर्ख नहीं बन सकते हैं जो संवेदनशील स्थितियों से निपटते है या यहां तक कि ओपीडी कतार में मरीजों के आसपास कूद या नृत्य करते है और उन्हें हंसाते है अग्रवाल ने सदस्यों के लिए हेप्पीनेस एक्टिविटी भी कराई । इस वेबिनार का संचालन सत्यम गर्ग तथा आभार क्लब अध्यक्ष आकाश बरूआ ने किया इस मौके पर क्लब की प्रज्ञा श्रीवास्तव ,आयुषी अग्रवाल ,आस्था आनंद ,शशांक दंडोतिया ,ममता ,मोनिका आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,16 June 2020
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं मैं लोगों के चेहरे पर खुशी लाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है इसी बात को ध्यान मैं रखकर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल द्वारा आनंद उत्सव वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से क्लाउनसेलर्स की संस्थापक शीतल अग्रवाल ने खुश रहने के नुश्खे प्रतिभागियों संग साझा करते हुए कहा क्लाउनसेलर्स वास्तव में सिर्फ बच्चों के लिए नहीं है, मेडिकल क्लाउनिंग एक ऐसी थेरेपी है जिसका अभ्यास सभी उम्र के रोगियों के लिए किया जाता है, जिसमें सभी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बीमार छोटे बच्चों या माता-पिता को हंसाना आसान नहीं है। आप केवल डॉक्टरों और नर्सों के आसपास मूर्ख नहीं बन सकते हैं जो संवेदनशील स्थितियों से निपटते है या यहां तक कि ओपीडी कतार में मरीजों के आसपास कूद या नृत्य करते है और उन्हें हंसाते है अग्रवाल ने सदस्यों के लिए हेप्पीनेस एक्टिविटी भी कराई । इस वेबिनार का संचालन सत्यम गर्ग तथा आभार क्लब अध्यक्ष आकाश बरूआ ने किया इस मौके पर क्लब की प्रज्ञा श्रीवास्तव ,आयुषी अग्रवाल ,आस्था आनंद ,शशांक दंडोतिया ,ममता ,मोनिका आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे