Slug पाकिस्तानी टिड्डियों ने सुल्तानपुर जिले में बरपाया कहर देखते देखते खा गयी खड़ी फसल
सजंय सिंह
सुल्तानपुर,27 June 2020
में टिड्डियों से लड़ने के सारे सरकारी दावे धरे रह गए शुक्रवार 26 जून शाम को प्रतापगढ़ बॉर्डर से सुल्तानपुर जिले में घुसी
टिड्डियों ने शुक्रवार व शनिवार दोपहर तक पूरे जिले में किसानों की खड़ी फ़सलों व अन्य पेड़ पौधों पर धावा बोल उन्हें चट कर दिया ।।
पहले से सतर्क किसान कही मसाल जलाते तो कहीं थाली व ड्रम पीटते नजर आये ।
जिले के लँम्भूवा, चाँदा, जयसिंहपुर, बरौसा,सेमरी, कामतागंज, रामगंज,बिरसिंहपुर समेत अन्य तमाम स्थानों पर इन टिड्डियों ने किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुँचाया।।
सजंय सिंह
सुल्तानपुर,27 June 2020
में टिड्डियों से लड़ने के सारे सरकारी दावे धरे रह गए शुक्रवार 26 जून शाम को प्रतापगढ़ बॉर्डर से सुल्तानपुर जिले में घुसी