रोडवेज और बोलेरो में जोरदार टक्कर से करीब अधा दर्जन घायल
सजंय सिंह
कूरेभार,19 June 2020
प्रयागराज अयोध्या हाइबेपर सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के चौरे बाजार समीप हुआ हादसा जिसमें आमने सामने से बोलेरो व रोडवेज बस की टक्कर ही गई जिससे कई लोगों को गाभीर चोटें आई हैं। जिसमें रामपुर देवरा अयोध्या निवासी,प्रिया 22 वर्ष , सोनू 18 वर्ष, अभिषेक 32 वर्ष,प्रभात 20 वर्ष व ड्राइवर को गंभीर चोटें आई । बोलेरो गाड़ी संख्या-UP 42 AB 7222 की परिवहन निगम की बस संख्या UP 78 FN 1719 की विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हुई जिससे बोलोरो सवार लोग घायल हो गए।।
थाना कूरेभार पुलिस व चौरे बाजार चौकी पुलिस की सक्रियता सेमौके पर एम्बुलेंस बुला कर घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेज दिया गया जिनमें से दो घायलों की गम्भीर दशा को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया ।
वहीँ रोडवेज बस में सवार कुछ सवारियों को हल्की चोटे आये जिन्हें कूरेभार में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया।
सजंय सिंह
कूरेभार,19 June 2020
प्रयागराज अयोध्या हाइबेपर सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के चौरे बाजार समीप हुआ हादसा जिसमें आमने सामने से बोलेरो व रोडवेज बस की टक्कर ही गई जिससे कई लोगों को गाभीर चोटें आई हैं। जिसमें रामपुर देवरा अयोध्या निवासी,प्रिया 22 वर्ष , सोनू 18 वर्ष, अभिषेक 32 वर्ष,प्रभात 20 वर्ष व ड्राइवर को गंभीर चोटें आई । बोलेरो गाड़ी संख्या-UP 42 AB 7222 की परिवहन निगम की बस संख्या UP 78 FN 1719 की विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर हुई जिससे बोलोरो सवार लोग घायल हो गए।।
थाना कूरेभार पुलिस व चौरे बाजार चौकी पुलिस की सक्रियता सेमौके पर एम्बुलेंस बुला कर घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर भेज दिया गया जिनमें से दो घायलों की गम्भीर दशा को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया ।
वहीँ रोडवेज बस में सवार कुछ सवारियों को हल्की चोटे आये जिन्हें कूरेभार में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया।