दुकान के शटर का ताला तोड़ हजारों का माल उड़ा ले गए चोर
संजय सिंह
मोतिगरपुर (सुल्तानपुर) 03 June 2020
थाना क्षेत्र के मलिकापुर बकरा निवासी जगदीश की दुकान मोतिगरपुर बाजार के दियराघाट रोड चौराहे पर आदित्य बैटरी सर्विस नाम से इनवर्टर बैटरी की दुकान है जगदीश रोजाना की तरह मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था
उसी रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान से से पाँच इन्वर्टर 5 नइ वा दो पुरानी बैटरी दो इनवर्टर बैटरी की ट्राली एक फराटा पंखा एक कम्प्यूटर व अट्ठारह सौ नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने बताया कि सुबह दुकान के पड़ोसी ने शटर खुला देख कर फोन कर चोरी की जानकारी दी मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना मोतिगरपुर पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दुकान का निरीक्षण किया थाना अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि जगदीश के द्वारा दुकान में चोरी की तहरीर दी गयी है जांच कर जल्द से जल्द चोरी की खुलासा किया जायेगा।।।
संजय सिंह
मोतिगरपुर (सुल्तानपुर) 03 June 2020
थाना क्षेत्र के मलिकापुर बकरा निवासी जगदीश की दुकान मोतिगरपुर बाजार के दियराघाट रोड चौराहे पर आदित्य बैटरी सर्विस नाम से इनवर्टर बैटरी की दुकान है जगदीश रोजाना की तरह मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था
उसी रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान से से पाँच इन्वर्टर 5 नइ वा दो पुरानी बैटरी दो इनवर्टर बैटरी की ट्राली एक फराटा पंखा एक कम्प्यूटर व अट्ठारह सौ नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने बताया कि सुबह दुकान के पड़ोसी ने शटर खुला देख कर फोन कर चोरी की जानकारी दी मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना मोतिगरपुर पुलिस को दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर दुकान का निरीक्षण किया थाना अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि जगदीश के द्वारा दुकान में चोरी की तहरीर दी गयी है जांच कर जल्द से जल्द चोरी की खुलासा किया जायेगा।।।