बाइक सवार बदमाशो ने असलहे की नोक पर मुनीम को लूटा
राजन शुक्ला/ ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी
पसगवां-खीरी,03 June 2020
मोहम्मदी से वसूली करके शाहजहांपुर लौट रहे मुनीम को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने शास्त्रों की नोक पर बाइक और नगदी लूट कर फरार हो गए।पुलिस ने लूट का मुकदमा चोरी में दर्ज किया है।शाहजहांपुर के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी तस्लीम खां पुत्र सरताज खां शाहजहांपुर शहर के नूर ट्रेडर्स का मुनीम है ।बुधवार को शाम को तस्लीम बसूली करके मोहम्मदी से वापस शाहजहांपुर लौट रहा था,
मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर पसगवां कोतवाली की मोहम्मदपुरताजपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरैचा मजार के निकट चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने तस्लीम की बाइक को रोक लिया और तमंचों की नोक पर बाइकहरे रंग की और मुनीम की जेब से पांच हजार रूपए लूट लिया और मुनीम तस्लीम ने बताया कि बाइक की डिग्गी में बसूली के लगभग पचास रुपए भी थे।लूटपाट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
घटना लगभग पांच बजे दिन की बताई जाती है। लूट पिट कर मुनीम तस्लीम मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पहुंचा और घटना को बताया लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच मच गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह और चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मुनीम से तहरीर लेकर उसे शाहजहांपुर रवाना कर दिया।घटना को भनक किसी को नही लगने दी।
चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मोहम्मदी क्षेत्र में घटना हुई होगी।उनके चौकी क्षेत्र में कोई घटना नही हुई।
राजन शुक्ला/ ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी
पसगवां-खीरी,03 June 2020
मोहम्मदी से वसूली करके शाहजहांपुर लौट रहे मुनीम को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने शास्त्रों की नोक पर बाइक और नगदी लूट कर फरार हो गए।पुलिस ने लूट का मुकदमा चोरी में दर्ज किया है।शाहजहांपुर के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी तस्लीम खां पुत्र सरताज खां शाहजहांपुर शहर के नूर ट्रेडर्स का मुनीम है ।बुधवार को शाम को तस्लीम बसूली करके मोहम्मदी से वापस शाहजहांपुर लौट रहा था,
मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर पसगवां कोतवाली की मोहम्मदपुरताजपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरैचा मजार के निकट चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने तस्लीम की बाइक को रोक लिया और तमंचों की नोक पर बाइकहरे रंग की और मुनीम की जेब से पांच हजार रूपए लूट लिया और मुनीम तस्लीम ने बताया कि बाइक की डिग्गी में बसूली के लगभग पचास रुपए भी थे।लूटपाट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
घटना लगभग पांच बजे दिन की बताई जाती है। लूट पिट कर मुनीम तस्लीम मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी पहुंचा और घटना को बताया लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच मच गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह और चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और मुनीम से तहरीर लेकर उसे शाहजहांपुर रवाना कर दिया।घटना को भनक किसी को नही लगने दी।
चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मोहम्मदी क्षेत्र में घटना हुई होगी।उनके चौकी क्षेत्र में कोई घटना नही हुई।