तेज रफ्तार से जा रही डम्फर अनियंत्रित हो कर पल्टी बाल बाल बचे चालक व परिचालक
संजय सिंह
सेमरी बाजार,23 June 2020
जयसिंहपुर कोतवाली के रायबरेली टाण्डा हाइवेपर विरैता गाँव के पास इलाहाबाद से बस्ती जा रही डम्फर मंगलवार दिन में करीब 12 बजे के लगभग तेज रफ्तार होने की वजह से डम्फर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई पलटने वाली डम्फर पी डब्लू डी में काम मे लगी थी जिस पर रोड निमार्ण करने वाली गिट्टी लदी थी ।।
चालक संजीयू सिंह गाँव हिलथी थाना छावनी जिला बस्ती व परिचालक दीपांकर रधुनाथपुर जिला अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे
ट्रॉला पलटने से दोनों को मामूली चोट आयी स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर दोनोँ का प्राथमिक उपचार करवाया ।।
संजय सिंह
सेमरी बाजार,23 June 2020
जयसिंहपुर कोतवाली के रायबरेली टाण्डा हाइवेपर विरैता गाँव के पास इलाहाबाद से बस्ती जा रही डम्फर मंगलवार दिन में करीब 12 बजे के लगभग तेज रफ्तार होने की वजह से डम्फर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई पलटने वाली डम्फर पी डब्लू डी में काम मे लगी थी जिस पर रोड निमार्ण करने वाली गिट्टी लदी थी ।।
चालक संजीयू सिंह गाँव हिलथी थाना छावनी जिला बस्ती व परिचालक दीपांकर रधुनाथपुर जिला अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे
ट्रॉला पलटने से दोनों को मामूली चोट आयी स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर दोनोँ का प्राथमिक उपचार करवाया ।।