कोरोना की जंग को परास्त कर 50 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से हुये डिस्चार्ज
इंदौर ( रहीम शेरानी )
20 मई, 2020
इंदौर में कोरोना महामारी को परास्त कर सफल उपचार के पश्चात मरीजों के अपने-अपने घरों में सकुशल पहुँचने का सिल सिला दिन प्रतिदिन जारी है।दिनांक 20 को भी दो अस्पतालों से 50 मरीज कोरोना की जंग को परास्त कर डिस्चार्ज हुए । सर्वाधिक 45 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल
से तथा 5 मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।डिस्चार्ज हुए मरीजों में कोरोना की जंग को जीतने और सकुशल घर पहुँचने का अपार उत्साह और उमंग थी।
सभी मरीज जित की खुशी लिये हुये थे। घर लौटते हुए सभी ने कोरोना की इस जंग में दिन रात एक कर रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद अर्पित किया।
उन्होंने निशुल्क इलाज एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तथा इंदौर पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया।
साथ ही आमजनों से भी कोरोना की रोकथाम हेतु शासन, प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग की अपील की।
उन्होंने यह संदेश दिया कि लोग घबराए नहीं बल्कि सतर्क रहें। हमारी सावधानी से ही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।
इंदौर ( रहीम शेरानी )
20 मई, 2020
इंदौर में कोरोना महामारी को परास्त कर सफल उपचार के पश्चात मरीजों के अपने-अपने घरों में सकुशल पहुँचने का सिल सिला दिन प्रतिदिन जारी है।दिनांक 20 को भी दो अस्पतालों से 50 मरीज कोरोना की जंग को परास्त कर डिस्चार्ज हुए । सर्वाधिक 45 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल
से तथा 5 मरीज एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये।डिस्चार्ज हुए मरीजों में कोरोना की जंग को जीतने और सकुशल घर पहुँचने का अपार उत्साह और उमंग थी।
सभी मरीज जित की खुशी लिये हुये थे। घर लौटते हुए सभी ने कोरोना की इस जंग में दिन रात एक कर रहे सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद अर्पित किया।
उन्होंने निशुल्क इलाज एवं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तथा इंदौर पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया।
साथ ही आमजनों से भी कोरोना की रोकथाम हेतु शासन, प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग की अपील की।
उन्होंने यह संदेश दिया कि लोग घबराए नहीं बल्कि सतर्क रहें। हमारी सावधानी से ही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।