7 बजे बाद फिर हुई वाहन चालकों पर कार्रवाई ।
अली असगर बोहरा
झाबुआ,25 May 2020
मेघनगर ।अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन,नायब तहसीलदार अजय चौहान,एसडीएम सहायक राजा टांक नगर परिषद अधिकारी सीएमओ विकास डाबर एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं पुलिस दल द्वारा मेघनगर के सांईं चौराहे पर रविवार को रात्रि 7 बजे के बाद घूम रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
कई वाहन चालकों के चालान बनाए गए।बिना मास्क पहने लोगों के भी चालान बनाकर उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई। लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई से बेवजह घूम कर लॉकडाउन उनका उल्लंघन करने वालों में हड़कंप है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 8 बजे भी कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने मेघनगर साईं चौराहे पर आकस्मिक दौरा किया था। इस दौरान मेघनगर पुलिस थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं पुलिस दल ने कई वाहन पकड़कर चालानी कार्रवाई की थी।
अली असगर बोहरा
झाबुआ,25 May 2020
मेघनगर ।अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन,नायब तहसीलदार अजय चौहान,एसडीएम सहायक राजा टांक नगर परिषद अधिकारी सीएमओ विकास डाबर एवं थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं पुलिस दल द्वारा मेघनगर के सांईं चौराहे पर रविवार को रात्रि 7 बजे के बाद घूम रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।
कई वाहन चालकों के चालान बनाए गए।बिना मास्क पहने लोगों के भी चालान बनाकर उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई। लगातार दूसरे दिन हुई कार्रवाई से बेवजह घूम कर लॉकडाउन उनका उल्लंघन करने वालों में हड़कंप है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 8 बजे भी कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने मेघनगर साईं चौराहे पर आकस्मिक दौरा किया था। इस दौरान मेघनगर पुलिस थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं पुलिस दल ने कई वाहन पकड़कर चालानी कार्रवाई की थी।