मुस्लिम समाज ने घरों पर ईद की नमाज अदा की इस बार नहीं रही ईद की खुशी
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,25 May 2020
पूरे देश में लॉक डाउन के चलते
मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा ईद उल फितर का त्योहार
( सेवईया ) वाली मीठी ईद इस बार मिठी नही रही !
पाक ओर मुकद्दस माहे रमजान मे पूरे रोजे रखने वाले शख्स के लिए ईद खुशी मनाने के लिए खुदा का दिया हुआ उपहार तोहफा है !
लेकीन लाक डाउन ओर कोरोना वायरस ( वबा ) की माहामारी के चलते इस बार मुस्लिम बस्तियों में भी रोनक नहीं रही !
मुस्लिम समाज ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को ईद उल फितर का पर्व घर पर रहते हुए अपने रिश्तेदार दोस्त अहबाब को सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक व्हाट्सएप आदी पर मैसेज, दूरभाष, पर ईद उल फितर की सलाम दुआ कर मुबारकबाद दी और कहा कि पूरी कायनात के लिए खुदा से दुआ करें !
लॉक डाउन की वजहा से मुस्लिम समाज ने दुखी मन से ईद उल फितर की नमाज अपने अपने घरों पर ही अदा की !
नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए कोरोना से निजात दिलाने के लिए हिफाजत की दुआए की गई ।
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,25 May 2020
पूरे देश में लॉक डाउन के चलते
मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा ईद उल फितर का त्योहार
( सेवईया ) वाली मीठी ईद इस बार मिठी नही रही !
पाक ओर मुकद्दस माहे रमजान मे पूरे रोजे रखने वाले शख्स के लिए ईद खुशी मनाने के लिए खुदा का दिया हुआ उपहार तोहफा है !
लेकीन लाक डाउन ओर कोरोना वायरस ( वबा ) की माहामारी के चलते इस बार मुस्लिम बस्तियों में भी रोनक नहीं रही !
मुस्लिम समाज ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को ईद उल फितर का पर्व घर पर रहते हुए अपने रिश्तेदार दोस्त अहबाब को सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक व्हाट्सएप आदी पर मैसेज, दूरभाष, पर ईद उल फितर की सलाम दुआ कर मुबारकबाद दी और कहा कि पूरी कायनात के लिए खुदा से दुआ करें !
लॉक डाउन की वजहा से मुस्लिम समाज ने दुखी मन से ईद उल फितर की नमाज अपने अपने घरों पर ही अदा की !
नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए कोरोना से निजात दिलाने के लिए हिफाजत की दुआए की गई ।