नायब तहसीलदार ने नगर में चलाया चेकिंग अभियान
बैंको के बाहर लाइन में लगी महिलाओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिये टिप्स
राहुल गुप्ता/नित्यानंद बाजपेयी✍️
पलिया कलां-खीरी
जनपद खीरी के पलिया कलां में तैनात नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने कोविड19के चलते चलाया चेकिंग अभियान जिसमे बैंको व मेडिकल स्टोर के बाहर लगी लाइन में खड़े महिला एवं पुरुषों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की दी जानकारी वही पैंसठ साल से अधिक उम्र दराज के लोगो को उनके घर भेज कर दवाई आदि की व्यवस्था की।
एवं महिलाओं को अपने साथ बच्चों को न लाने की दी हिदायत।बताते चलें कि प्रज्ञा अग्निहोत्री लगातार अभियान चलाकर जहां एक ओर नियमो का उल्लंघन व घटतौली करने वालो पर शिकंजा कस रही है वही दूसरी ओर कोविड महामारी के चलते लगातार भूख व गरीवी से जूझ रहे मजदूरों व उनके परिवारो में राशन के साथ साथ आर्थिक मदद भी कर रही है।यहां तक कि गरीव महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को लेकर पुरजोर प्रयास कर रही है।जिससे गरीब परिवारों को किसी के आगे हाथ न फैलाना न पड़े।लोगो का कहना है कि अभी तक बहुत से अधिकारी तहसील में आये लेकिन किसी ने भी गरीबों के बारे में नही सोचा।प्रज्ञा अग्निहोत्री पहली ऐसी महिला अधिकारी है जो सिर्फ गरीबों के बारे में सिर्फ सोचती ही नही है बल्कि गरीबों को उनका हक दिलवाने में भी प्रयासरत है।
बैंको के बाहर लाइन में लगी महिलाओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिये टिप्स
राहुल गुप्ता/नित्यानंद बाजपेयी✍️
पलिया कलां-खीरी
जनपद खीरी के पलिया कलां में तैनात नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने कोविड19के चलते चलाया चेकिंग अभियान जिसमे बैंको व मेडिकल स्टोर के बाहर लगी लाइन में खड़े महिला एवं पुरुषों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की दी जानकारी वही पैंसठ साल से अधिक उम्र दराज के लोगो को उनके घर भेज कर दवाई आदि की व्यवस्था की।
एवं महिलाओं को अपने साथ बच्चों को न लाने की दी हिदायत।बताते चलें कि प्रज्ञा अग्निहोत्री लगातार अभियान चलाकर जहां एक ओर नियमो का उल्लंघन व घटतौली करने वालो पर शिकंजा कस रही है वही दूसरी ओर कोविड महामारी के चलते लगातार भूख व गरीवी से जूझ रहे मजदूरों व उनके परिवारो में राशन के साथ साथ आर्थिक मदद भी कर रही है।यहां तक कि गरीव महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को लेकर पुरजोर प्रयास कर रही है।जिससे गरीब परिवारों को किसी के आगे हाथ न फैलाना न पड़े।लोगो का कहना है कि अभी तक बहुत से अधिकारी तहसील में आये लेकिन किसी ने भी गरीबों के बारे में नही सोचा।प्रज्ञा अग्निहोत्री पहली ऐसी महिला अधिकारी है जो सिर्फ गरीबों के बारे में सिर्फ सोचती ही नही है बल्कि गरीबों को उनका हक दिलवाने में भी प्रयासरत है।