एक कदम गाँव की ओर मुहिम जोबट विकास खण्ड के दुदलवाट में जरूरतमंद परिवारों को बांटी राहत सामग्री
रहीम शेरानी
अलीराजपुर,30 May 2020
जोबट विकास खण्ड के दुदलवाट मे अति गरीब, भूमि हीन तथा जरूरतमंद 35 परिवारों को आकास एवं अजाक्स की मुहिम एक कदम गाँव की ओर के तहत खाद्मान सामग्री,
गेहूं का आटा,तेल प्याज,चावल, का वितरण आकास महासचिव लालसिंह डावर, आकास के सक्रिय सदस्य वीरेन्द्र सिंह बघेल जयस के राज्य प्रभारी मुकेश रावत , जयस के सक्रिय कार्यकर्ता विक्रम चौहान,अरविंद कनेश तथा जोबट के रमेश डोडवे सर के नेतृत्व मे किया गया।
जरूरत मंद सगाजनो ने राहत सामग्री प्रदाय करने पर आदिवासी समाज कोर कमेटी का आभार व्यक्त किया गया है।
रहीम शेरानी
अलीराजपुर,30 May 2020
जोबट विकास खण्ड के दुदलवाट मे अति गरीब, भूमि हीन तथा जरूरतमंद 35 परिवारों को आकास एवं अजाक्स की मुहिम एक कदम गाँव की ओर के तहत खाद्मान सामग्री,
गेहूं का आटा,तेल प्याज,चावल, का वितरण आकास महासचिव लालसिंह डावर, आकास के सक्रिय सदस्य वीरेन्द्र सिंह बघेल जयस के राज्य प्रभारी मुकेश रावत , जयस के सक्रिय कार्यकर्ता विक्रम चौहान,अरविंद कनेश तथा जोबट के रमेश डोडवे सर के नेतृत्व मे किया गया।
जरूरत मंद सगाजनो ने राहत सामग्री प्रदाय करने पर आदिवासी समाज कोर कमेटी का आभार व्यक्त किया गया है।