कोतवाली सदर में महिला पत्रकार का अपमान महिला पत्रकार ने कहा कोतवाल व पान सिंह उसके विरुद्ध फर्जी डाल देंगे मुकदमा सड़ा देंगे जेल में
अमरेंद्र सिंह
लखीमपुर खीरी,26 May 2020
कोतवाली सदर में दलाल पत्रकारों की भीड़ पुलिस की चापलूसी में लगे रहते है इन चाटुकार पत्रकारों के आगे अन्य पत्रकारों का अस्तित्व खतरे में है जिसका परिणाम एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की जिला प्रभारी सुनहरा नीरज मिश्रा के बुलावे पर कोतवाली सदर पहुंची सुनहरा ने बताया कि वे नीरज मिश्रा से बात कर ही रही थी तभी पान सिंह उनके रिपोर्टर पर भड़क उठे जिसका विरोध करने पर लेडीज पत्रकार सुनहरा से काफी आमर्यादित भाषा से बात करते हुए कोतवाली से गेट आउट होने को कहा कोतवाल के साथ बैठे चाटुकार दलाल तमाशा देखते रहे बात यहां पर यह आती है कि कुछ पत्रकारों को बिठाकर हां हुजूरी की जाती है और महिला पत्रकारों को गालियां दी जाती हैं
यह कहा से न्याय है दलाल पत्रकार और पान सिंह कोतवाल ने कहा निकल जा नहीं तो तेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल में सड़ा देंगे मामले से पुलिस अधीक्षक खीरी व जिलाधिकारी खीरी को अवगत करा दिया गया है इस तरह से पुलिस चाटुकार पत्रकारों को छोड़ अन्य पत्रकारों को भगायेगी तो पत्रकारिता का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा।
वहीं सदर कोतवाली में वरिष्ठ पत्रकार एसपी तिवारी व अन्य के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दायर करके पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है कोतवाली सदर के चलते लखीमपुर खीरी में पत्रकारों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है आए दिन जनपद खीरी पुलिस द्वारा पत्रकारों को बेइज्जत करने के मामले सामने आते रहते हैं
अमरेंद्र सिंह
लखीमपुर खीरी,26 May 2020
कोतवाली सदर में दलाल पत्रकारों की भीड़ पुलिस की चापलूसी में लगे रहते है इन चाटुकार पत्रकारों के आगे अन्य पत्रकारों का अस्तित्व खतरे में है जिसका परिणाम एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की जिला प्रभारी सुनहरा नीरज मिश्रा के बुलावे पर कोतवाली सदर पहुंची सुनहरा ने बताया कि वे नीरज मिश्रा से बात कर ही रही थी तभी पान सिंह उनके रिपोर्टर पर भड़क उठे जिसका विरोध करने पर लेडीज पत्रकार सुनहरा से काफी आमर्यादित भाषा से बात करते हुए कोतवाली से गेट आउट होने को कहा कोतवाल के साथ बैठे चाटुकार दलाल तमाशा देखते रहे बात यहां पर यह आती है कि कुछ पत्रकारों को बिठाकर हां हुजूरी की जाती है और महिला पत्रकारों को गालियां दी जाती हैं
यह कहा से न्याय है दलाल पत्रकार और पान सिंह कोतवाल ने कहा निकल जा नहीं तो तेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल में सड़ा देंगे मामले से पुलिस अधीक्षक खीरी व जिलाधिकारी खीरी को अवगत करा दिया गया है इस तरह से पुलिस चाटुकार पत्रकारों को छोड़ अन्य पत्रकारों को भगायेगी तो पत्रकारिता का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा।
वहीं सदर कोतवाली में वरिष्ठ पत्रकार एसपी तिवारी व अन्य के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दायर करके पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है कोतवाली सदर के चलते लखीमपुर खीरी में पत्रकारों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है आए दिन जनपद खीरी पुलिस द्वारा पत्रकारों को बेइज्जत करने के मामले सामने आते रहते हैं