9 दिन से लगातार चल रहे भूखे साइकिल यात्रियों को दिया गया भोजन
डॉ जर्रार खान
लखीमपुर खीरी,12 May 2020
लुधियाना से बिहार साइकिल यात्रा से पंद्रह सौ किलोमीटर 9 दिन से लगातार चला रहे 4 दिन से भूखे दो दर्जन श्रमिकों को मोहम्मदी मां जानकी रसोई द्वारा रोककर रास्ते मे भोजन व्यवस्था कराई गई दूसरे दिन के भोजन की भी व्यवस्था दी गई मां जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर ने बताया कि आज मां जानकी रसोई में लगभग 1470 लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा 50 पैकेट ,गोपाल मोहन रस्तोगी द्वारा 50 लंच पैकेट, पत्रकार अमित कुशवाहा वैवाहिक वर्षगांठ पर 101 लंच पैकेट स्व.रामसागर कनौजिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र तुषार कनौजिया द्वारा 101 लंच पैकेट
एवं लखा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 70 लंच पैकेट एवं मां जानकी रसोई के सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को जानकी रसोई पर भोजन एवं घर तक जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया।
डॉ जर्रार खान
लखीमपुर खीरी,12 May 2020
लुधियाना से बिहार साइकिल यात्रा से पंद्रह सौ किलोमीटर 9 दिन से लगातार चला रहे 4 दिन से भूखे दो दर्जन श्रमिकों को मोहम्मदी मां जानकी रसोई द्वारा रोककर रास्ते मे भोजन व्यवस्था कराई गई दूसरे दिन के भोजन की भी व्यवस्था दी गई मां जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर ने बताया कि आज मां जानकी रसोई में लगभग 1470 लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा 50 पैकेट ,गोपाल मोहन रस्तोगी द्वारा 50 लंच पैकेट, पत्रकार अमित कुशवाहा वैवाहिक वर्षगांठ पर 101 लंच पैकेट स्व.रामसागर कनौजिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र तुषार कनौजिया द्वारा 101 लंच पैकेट
एवं लखा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 70 लंच पैकेट एवं मां जानकी रसोई के सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को जानकी रसोई पर भोजन एवं घर तक जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया।