यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने तीन बाइक सवार चालको पर की चालानी कार्यवाही
बिना मास्क के घूम रहे चालको को मास्क वितरण कर दी समझाइस
वीर सिंह कुशवाह ✍️
21 May 2020 Bhind
कोरोना 19 से जिले में आए दिन बढ़ रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए निष्ठा ईमानदारी से दिन रात सक्रिय एव अपनी मेहनत का लोहा मनवाने वाले भिण्ड यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह एव उप पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देश में आज बस स्टैंड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करते हुए आवारा घूम रहे तीन बाइक सवार चालको पर एव यातायात के नियमो का उल्लंघन
करने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही की तथा बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो को कोरोना 19 के बारे में जानकारी देने के साथ ही उससे बचने की सलाह एव उपाय भी बताए, साथ ही उन्हें कोरोना 19 से बचने के लिए मास्क भी वितरण किये। यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा की इस तरह की कार्यशैली आमजन में चर्चा का विषय बनी हुई , पूर्व में भी कोरोना 19 को लेकर बैलगाड़ी ,नाटक, लाउंसमेन्ट , आदि के माध्यम से लोगो मे जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चित रहे हैं उनके इस तरह की लग्न मेहनती कार्यशैली से आला अधिकारी भी काफी प्रभावित एव प्रश्नचित है।
बिना मास्क के घूम रहे चालको को मास्क वितरण कर दी समझाइस
वीर सिंह कुशवाह ✍️
21 May 2020 Bhind
कोरोना 19 से जिले में आए दिन बढ़ रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए निष्ठा ईमानदारी से दिन रात सक्रिय एव अपनी मेहनत का लोहा मनवाने वाले भिण्ड यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह एव उप पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देश में आज बस स्टैंड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करते हुए आवारा घूम रहे तीन बाइक सवार चालको पर एव यातायात के नियमो का उल्लंघन
करने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही की तथा बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो को कोरोना 19 के बारे में जानकारी देने के साथ ही उससे बचने की सलाह एव उपाय भी बताए, साथ ही उन्हें कोरोना 19 से बचने के लिए मास्क भी वितरण किये। यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा की इस तरह की कार्यशैली आमजन में चर्चा का विषय बनी हुई , पूर्व में भी कोरोना 19 को लेकर बैलगाड़ी ,नाटक, लाउंसमेन्ट , आदि के माध्यम से लोगो मे जागरूकता फैलाने को लेकर चर्चित रहे हैं उनके इस तरह की लग्न मेहनती कार्यशैली से आला अधिकारी भी काफी प्रभावित एव प्रश्नचित है।