जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की आकास-अजाक्स ने
रहीम शेरानी
अलीराजपुर,30 May 2020
एक कदम गाँव की ओर मुहिम के तहत आदिवासी सामाजिक संगठन आकास-अजाक्स की पहल पर जिला कोर कमेटी अलीराजपुर दुवारा विभिन समाज के जरूरत मंद ,अति गरीब,भूमिहीन,
जलाव लकड़ी एवं कंडे बेच कर तथा मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले ग्राम लखनकोट मे 15 , बोरकुआ में 12 एवं स्थानीय परिवार में विभिन समुदायों के जरूरतमंद परिवारों को खाद्मान सामग्री में गेहूं का आटा,तेल,चावल,प्याज का वितरण आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा एवं आकास के सक्रिय सदस्य सुनील डोडवे की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जयस के मुकेश रावत ,विक्रम चौहान,अरविंद भाई ,दीपक जमरा,रवि चौहान,गुड्ढा भाई बारेला आदि उपस्थित रहे।
सामग्री प्रदाय करने पर समाज जनों ने खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया गया !
रहीम शेरानी
अलीराजपुर,30 May 2020
एक कदम गाँव की ओर मुहिम के तहत आदिवासी सामाजिक संगठन आकास-अजाक्स की पहल पर जिला कोर कमेटी अलीराजपुर दुवारा विभिन समाज के जरूरत मंद ,अति गरीब,भूमिहीन,
इस अवसर पर जयस के मुकेश रावत ,विक्रम चौहान,अरविंद भाई ,दीपक जमरा,रवि चौहान,गुड्ढा भाई बारेला आदि उपस्थित रहे।