मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई
प्रवासी श्रमिको के लिए उचित कदम उठाएं जाये जिसमें उनका लू से बचाव हो सके-मंडलायुक्त
बकर अली खान
कानपुर,17 May 2020
मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता एवम आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में शिविर कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा हुई समीक्षा में पाया गया कि की आज प्राप्त 03 धनात्मक केस में सभी की कॉन्टैक्ट, ट्रेसिंग कर ली गई है आज तक जनपद में कुल 316 पॉजिटिव केस पाए गए।अब तक 243 कोविद रोगी डिस्चार्ज हुए शेष 65 रोगी एक्टिव रूप में बचे हैं जनपद के रिकवरी प्रतिशत 76.89 हो गया है
विदित हो कि गंभीर अवस्था में admit हुए 08 लोगों की मृत्यु हुई डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि बिरहाना रोड स्थित पीली कोठी में रहने वाले सभी संदिग्धों का सैम्पल पुनः 05 दिन पश्चात लिया जाय नगर निगम द्वारा इसका कई बार sanitization कराया जाए तापमान बढ़ने से लू लगने की संभावना बढ़ गई है लोग खाली पेट न रहें सभी जनपद प्रवासी श्रमिको के लिए उचित कदम उठाएं कि लू से बचाव हो सके प्रवासी श्रमिकों के पूल में सैम्पल लिए जाय एक प्रवासी श्रमिक की मौत की जांच हैलट के डॉक्टर RB कमल करेंगे समीक्षा में पाया गया कि हैलट की फ्लू ओपीडी में आने वाले सर्दी/जुकाम, बुखार के रोगियों के भी सैम्पल लिए का रहे हैं डॉ प्रशांत ने बताया कि LLR की लैब में बचे हुए सैम्पल आज क्लियर हो जाएंगे पिछले 02 दिनों में जांच को गति मिली है KGMU में अब मंडल के कन्नौज जनपद के ही सैम्पल भेजे जाएंगे_
बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, DIG अनंत देव,डॉ ऋचा गिरी,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग WHO व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे
प्रवासी श्रमिको के लिए उचित कदम उठाएं जाये जिसमें उनका लू से बचाव हो सके-मंडलायुक्त
बकर अली खान
कानपुर,17 May 2020
मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता एवम आईजी मोहित अग्रवाल की उपस्थिति में शिविर कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा हुई समीक्षा में पाया गया कि की आज प्राप्त 03 धनात्मक केस में सभी की कॉन्टैक्ट, ट्रेसिंग कर ली गई है आज तक जनपद में कुल 316 पॉजिटिव केस पाए गए।अब तक 243 कोविद रोगी डिस्चार्ज हुए शेष 65 रोगी एक्टिव रूप में बचे हैं जनपद के रिकवरी प्रतिशत 76.89 हो गया है
विदित हो कि गंभीर अवस्था में admit हुए 08 लोगों की मृत्यु हुई डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि बिरहाना रोड स्थित पीली कोठी में रहने वाले सभी संदिग्धों का सैम्पल पुनः 05 दिन पश्चात लिया जाय नगर निगम द्वारा इसका कई बार sanitization कराया जाए तापमान बढ़ने से लू लगने की संभावना बढ़ गई है लोग खाली पेट न रहें सभी जनपद प्रवासी श्रमिको के लिए उचित कदम उठाएं कि लू से बचाव हो सके प्रवासी श्रमिकों के पूल में सैम्पल लिए जाय एक प्रवासी श्रमिक की मौत की जांच हैलट के डॉक्टर RB कमल करेंगे समीक्षा में पाया गया कि हैलट की फ्लू ओपीडी में आने वाले सर्दी/जुकाम, बुखार के रोगियों के भी सैम्पल लिए का रहे हैं डॉ प्रशांत ने बताया कि LLR की लैब में बचे हुए सैम्पल आज क्लियर हो जाएंगे पिछले 02 दिनों में जांच को गति मिली है KGMU में अब मंडल के कन्नौज जनपद के ही सैम्पल भेजे जाएंगे_
बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, DIG अनंत देव,डॉ ऋचा गिरी,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग WHO व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे