16 मई 2020 ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’ पर डेंगू को रोकने के लिये शपथ ली गई
रहीम शेरानी
झाबुआ,16 May 2020
प्रतिवर्षानुसार 16 मई को देश भर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया।
इस गतिविधि का उदेदश्य डेंगू के बारे में सामुदायिक जागरूकता प्रसारित करना और संक्रमण काल शुरू होने से पहले क्षैत्र में रोग नियंत्रण के लिये निवारक उपायो और उसकी तैयारी को तीव्र करना हैं ।
शनिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर झाबुआ में मुख्य चिकित्सा एंव स्वा.अधिकारी जिला झाबुआ डा.बी.एस.बारिया की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की शपथ ली गई ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शपथ समारोह में डेंगू रोग के बचाव एंव नियंत्रण के लिये अपने घरों के आसपास परिवेश को स्वच्छ रखना, जल स्त्रोंतो की नियमित सफाई,मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिये अपने घरों में पानी की कंटेनर,सीमेंट की टंकी,गमले,कूलर टायर,छत पर रखे अनुपयोगी टायर ट्यूब आदि का नियमित अवलोकन पर पानी की सफाई करना, स्वंय जागरूक रह कर अपने घर, ग्राम विकासखंड, शहर, कार्यालय को मच्छर मुक्त करने में अपना सहयोग एंव जागरूक रहना, मच्छर जन्य परिस्थितियों को निर्मित न होने देने की शपथ ली गई ।
साथ ही अन्य प्रदेश व अन्य जिलों से प्रवासी मजदूरों को अन्तर्राज्यीय सीमा (पिटोल चेक पोस्ट) पर मजदूरों को डेंगू रोग के बारें में लक्षण एंव बचाव के संबध में जानकारी दी जा रही हैं
शपथ समारोह कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया,जिला स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण अधिकारी डा.पठान,जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।
रहीम शेरानी
झाबुआ,16 May 2020
प्रतिवर्षानुसार 16 मई को देश भर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया।
इस गतिविधि का उदेदश्य डेंगू के बारे में सामुदायिक जागरूकता प्रसारित करना और संक्रमण काल शुरू होने से पहले क्षैत्र में रोग नियंत्रण के लिये निवारक उपायो और उसकी तैयारी को तीव्र करना हैं ।
शनिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर झाबुआ में मुख्य चिकित्सा एंव स्वा.अधिकारी जिला झाबुआ डा.बी.एस.बारिया की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की शपथ ली गई ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शपथ समारोह में डेंगू रोग के बचाव एंव नियंत्रण के लिये अपने घरों के आसपास परिवेश को स्वच्छ रखना, जल स्त्रोंतो की नियमित सफाई,मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिये अपने घरों में पानी की कंटेनर,सीमेंट की टंकी,गमले,कूलर टायर,छत पर रखे अनुपयोगी टायर ट्यूब आदि का नियमित अवलोकन पर पानी की सफाई करना, स्वंय जागरूक रह कर अपने घर, ग्राम विकासखंड, शहर, कार्यालय को मच्छर मुक्त करने में अपना सहयोग एंव जागरूक रहना, मच्छर जन्य परिस्थितियों को निर्मित न होने देने की शपथ ली गई ।
साथ ही अन्य प्रदेश व अन्य जिलों से प्रवासी मजदूरों को अन्तर्राज्यीय सीमा (पिटोल चेक पोस्ट) पर मजदूरों को डेंगू रोग के बारें में लक्षण एंव बचाव के संबध में जानकारी दी जा रही हैं
शपथ समारोह कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया,जिला स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण अधिकारी डा.पठान,जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।