कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक के पानी के टैंकर बुझा रहे हैं नगर वासियों की प्यास
रहीम शेरानी,
झाबुआ,12 May 2020
जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंग भूरिया ने मेघनगर में भारी पानी की किल्लत को देखते हुए
अपने निजी 4 टैंकरों से पुरे मेघनगर की जनता के सूखे कंठो को तर करने का बीड़ा उठाते हुए नगर के हर गली मोहल्ले व वार्ड में पानी के टैंकर पहुंचा कर इस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में नगर की जनता को राहत प्रदान कर रहे हैं !
नगर की जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व लोकप्रिय विधायक वीरसिंग भूरिया के इस सेवा कार्य की प्रशंसा कर रही है !
रहीम शेरानी,
झाबुआ,12 May 2020
जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिंग भूरिया ने मेघनगर में भारी पानी की किल्लत को देखते हुए
अपने निजी 4 टैंकरों से पुरे मेघनगर की जनता के सूखे कंठो को तर करने का बीड़ा उठाते हुए नगर के हर गली मोहल्ले व वार्ड में पानी के टैंकर पहुंचा कर इस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप में नगर की जनता को राहत प्रदान कर रहे हैं !