कोई प्रवासी मज़दूर अब नंगे पैर नही चलेगा ! पैरों मे होगी नई चप्पल पहुँचेंगे सुरक्षित घर अध्यात्म विभाग के आनंदक एंव रेडक्रास सोसाइटी की संयुक्त पहल
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,25 May 2020
इस लॉकडाउन मे सभी राज्यों से मज़दूर अपने परिवार सहित गॉंव एंव अपने ज़िले की ओर पैदल एंव बस के माध्यम से पलायन कर रहे है ऐसे मे इस भीषण गर्मी एंव दूरी अधिक होने के कारण उनकी चप्पल ख़राब हो रही है उन्हें नंगे पैर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है
इसके लिये मदद के लिये आगे आये अध्यात्म विभाग के आनंदक एव रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर के कर्मचारी इनके संयुक्त प्रयास एव सहयोग से नई चप्पल मंगाई गयी और जब लॉकडाउन है सभी मज़दूर अपने परिवार सहित अपने घर नही पहुँच पाते ये सिलसिला जारी रहेगा साथ ही सभी को संक्रमण से बचाने के लिये मास्क भी दिये जा रहे है जिससे वह सुरिक्षत घर पहुँच सके
इस पूरे सहयोग मे श्री शालीन शर्मा अधिकारी (महिला एंव बाल विकास विभाग ) , जनाव आई. यू खान, संतोष दास,हेमंत निगम, गजेंद्र आर्य, नत्थू खान,लवी गोयल, अनिल नरवारे, रेहमान , राजेश , रिक्की, अरविंद, दीपक, रविन्द्र, शिवम, विनय,आशीष,सुरेन्द्र कुशवाह के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।