लम्भुआ विधायक ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
ग्राम पंचायतों में ईंट का रेट कम होने का उठाया मुद्दा
विधायक लम्भुआ के छेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधानों ने ईट का सरकारी रेट कम होने का की थी शिकायत
भूपेंद्र सिंह✍️
लम्भुआ,सुलतानपुर,17 May 2020
विधायक देवमणि द्विवेदी क्षेत्र के लोगो की लॉक डाउन में समस्याओं से रूबरू होने के लिए निकले तो कई ग्राम प्रधानों ने ईट के रेट को लेकर शिकायत किया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक जी ने प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईट का रेट निर्धारित करने की मांग की।
लम्भुआ भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी क्षेत्र में भ्रमण पर निकले । क्षेत्र के लोगो से मिलकर लॉक डाउन में समस्याओ से अवगत हो रहे थे । तभी कई गॉंव के प्रधान ने ईट के रेट की समस्या को बताया कि भट्ठे के मालिक मनमाफिक रेट में बेच रहे है । सरकार ईट का रेट 4900 रुपये प्रति हजार निर्धारित किया है और भठ्ठा मालिक 5500 से लेकर 6000 हजार रूपये में बेच रहे है । जिसके कारण गाँव के पक्के काम नही हो पारहे है ।मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक ने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ईंट का रेट निर्धारित करने की मांग की।
ग्राम पंचायतों में ईंट का रेट कम होने का उठाया मुद्दा
विधायक लम्भुआ के छेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधानों ने ईट का सरकारी रेट कम होने का की थी शिकायत
भूपेंद्र सिंह✍️
लम्भुआ,सुलतानपुर,17 May 2020
विधायक देवमणि द्विवेदी क्षेत्र के लोगो की लॉक डाउन में समस्याओं से रूबरू होने के लिए निकले तो कई ग्राम प्रधानों ने ईट के रेट को लेकर शिकायत किया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक जी ने प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईट का रेट निर्धारित करने की मांग की।
लम्भुआ भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी क्षेत्र में भ्रमण पर निकले । क्षेत्र के लोगो से मिलकर लॉक डाउन में समस्याओ से अवगत हो रहे थे । तभी कई गॉंव के प्रधान ने ईट के रेट की समस्या को बताया कि भट्ठे के मालिक मनमाफिक रेट में बेच रहे है । सरकार ईट का रेट 4900 रुपये प्रति हजार निर्धारित किया है और भठ्ठा मालिक 5500 से लेकर 6000 हजार रूपये में बेच रहे है । जिसके कारण गाँव के पक्के काम नही हो पारहे है ।मामले की गम्भीरता को देखते हुए विधायक ने पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ईंट का रेट निर्धारित करने की मांग की।