भानु के परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी/विक्की शुक्ला
मैगलगंज-खीरी,31 May 2020
शुक्रवार को ट्रेन से कटकर भानु गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी।जिसकी जेब से मिले सुसाइड नोट ने शासन प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया था।भानु ने सुसाइड नोट में मौत का कारण लाक डाउन के चलते गरीबी भुखमरी और लाचारी बताया था आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भानु के परिवार से मिला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 75000 रूपये पत्नी के एवं 25000 हजार रुपए भानु प्रताप की माता के खाते में भेजने की जानकारी दी और अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया संवेदना पत्र भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने उत्तर प्रदेश शासन से गरीब मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए सात-सात हजार रूपए नगद उपलब्ध कराने की मांग की,साथ ही ऐसी घटना प्रदेश में ना हो उसके लिए सरकार को मंथन करने अपील भी की।राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा,एमएलसी शशांक यादव,जिला अध्यक्ष कयूम खा,अनुराग पटेल,पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी सुनील कुमार भार्गव उर्फ लाला,क्रांति कुमार सिंह,प्रवीण यादव,आकाश के साथ-साथ समाजवादी पार्टी नेता अजीत यादव सोनू,रानू बाजपेई,प्रेम शंकर यादव,मुलेश यादव,अबरार मंसूरी,मंजु राज यादव,,सुमित रस्तोगी दिरगज अर्कवंशी,सुचेन्द्र यादव,आज़म आदि समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी/विक्की शुक्ला
मैगलगंज-खीरी,31 May 2020
शुक्रवार को ट्रेन से कटकर भानु गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी।जिसकी जेब से मिले सुसाइड नोट ने शासन प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया था।भानु ने सुसाइड नोट में मौत का कारण लाक डाउन के चलते गरीबी भुखमरी और लाचारी बताया था आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भानु के परिवार से मिला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 75000 रूपये पत्नी के एवं 25000 हजार रुपए भानु प्रताप की माता के खाते में भेजने की जानकारी दी और अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया संवेदना पत्र भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने उत्तर प्रदेश शासन से गरीब मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए सात-सात हजार रूपए नगद उपलब्ध कराने की मांग की,साथ ही ऐसी घटना प्रदेश में ना हो उसके लिए सरकार को मंथन करने अपील भी की।राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा,एमएलसी शशांक यादव,जिला अध्यक्ष कयूम खा,अनुराग पटेल,पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी सुनील कुमार भार्गव उर्फ लाला,क्रांति कुमार सिंह,प्रवीण यादव,आकाश के साथ-साथ समाजवादी पार्टी नेता अजीत यादव सोनू,रानू बाजपेई,प्रेम शंकर यादव,मुलेश यादव,अबरार मंसूरी,मंजु राज यादव,,सुमित रस्तोगी दिरगज अर्कवंशी,सुचेन्द्र यादव,आज़म आदि समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।