मानवसेवा का 61 वे दिन--
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया के मार्गदर्शन में सत्येन्द्र शर्मा ने भोजन बनाकर वितरण किया
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,24 May 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के दिशा निर्देशन में समस्या आपकी संघर्ष हमारा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा झांसी रोड़ तिराहे पर लाल टिपारा गौशाला के संतों के द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में भोजन बनाकर वितरण के कार्य मे दिन रात लगे हुए है।
समस्या आपकी संघर्ष हमारा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि भंडारा स्थल पर प्रातः 6 बजे से भोजन बनना चालू हो जाता है और फिर दिन रात भोजन बनाकर वितरण का कार्य मे समस्या आपकी संघर्ष हमारा टीम के सदस्यों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है भंडारा स्थल पर प्रवासी यात्रियों को भोजन के साथ साथ शीतल पेय पिलाया जा रहा है कड़कड़ाती धूप को देखते हुए केरी का पन्ना बना कर 24 घन्टे पिलाया जा रहा है ताकि लोगो को लपट न लगे एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा डिस्पोजल बोतलों में केरी का पन्ना एवं छाछ पैक कर यात्रियों एवं शहर में डियूटी पर लगे कोरोना वॉरियर्स को भी बाटा जा रहा है।
मानव सेवा के 61 वे दिन मोतीझील पर भोजन पेकेट भेजकर भी वितरित किया गया।
मानवसेवा में सत्येन्द्र शर्मा के साथ महामंत्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, वार्ड अध्यक्ष आकाश कुशवाह,राहुल पटेल, सौरभ शर्मा, वार्ड अध्यक्ष कल्लू जोशी, गोलू गोस्वामी, तरुण कुशवाह,करण बिहारी, दिनेश चौरसिया, दीपू चौरसिया,कमल किशोर, संगठन महामंत्री अभिषेक सिंघल,रजत सवीता, गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष पुनीत शर्मा, रवि शर्मा, जिला सचिव मनोज शर्मा मोनू, देवेश जेन, शिवकुमार सवीता आदि ने सहयोग किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया के मार्गदर्शन में सत्येन्द्र शर्मा ने भोजन बनाकर वितरण किया
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,24 May 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के दिशा निर्देशन में समस्या आपकी संघर्ष हमारा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा झांसी रोड़ तिराहे पर लाल टिपारा गौशाला के संतों के द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में भोजन बनाकर वितरण के कार्य मे दिन रात लगे हुए है।
समस्या आपकी संघर्ष हमारा के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि भंडारा स्थल पर प्रातः 6 बजे से भोजन बनना चालू हो जाता है और फिर दिन रात भोजन बनाकर वितरण का कार्य मे समस्या आपकी संघर्ष हमारा टीम के सदस्यों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है भंडारा स्थल पर प्रवासी यात्रियों को भोजन के साथ साथ शीतल पेय पिलाया जा रहा है कड़कड़ाती धूप को देखते हुए केरी का पन्ना बना कर 24 घन्टे पिलाया जा रहा है ताकि लोगो को लपट न लगे एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा डिस्पोजल बोतलों में केरी का पन्ना एवं छाछ पैक कर यात्रियों एवं शहर में डियूटी पर लगे कोरोना वॉरियर्स को भी बाटा जा रहा है।
मानव सेवा के 61 वे दिन मोतीझील पर भोजन पेकेट भेजकर भी वितरित किया गया।
मानवसेवा में सत्येन्द्र शर्मा के साथ महामंत्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, वार्ड अध्यक्ष आकाश कुशवाह,राहुल पटेल, सौरभ शर्मा, वार्ड अध्यक्ष कल्लू जोशी, गोलू गोस्वामी, तरुण कुशवाह,करण बिहारी, दिनेश चौरसिया, दीपू चौरसिया,कमल किशोर, संगठन महामंत्री अभिषेक सिंघल,रजत सवीता, गौरव सिंघल, उपाध्यक्ष पुनीत शर्मा, रवि शर्मा, जिला सचिव मनोज शर्मा मोनू, देवेश जेन, शिवकुमार सवीता आदि ने सहयोग किया।