ट्रक के नीचे आया बाइक चालक का परिवार
माधव कुमार/चमन सिंह राणा
रमिया बेहड़-खीरी,15 May 2020
आज सुबह 6:30 बजे के करीब एक बाइक सवार जो अपने परिवार के साथ धौराहरा दवा लेने के लिए जा रहा था वह रमिया बेहड़ के आगे मौर्या पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर हाईवे पर निकला ही था कि धौराहरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से जा टकराई और ट्रक के नीचे आ गई और वह ट्रक मे फसकर रगड़ते हुए 30 मीटर तक का चली गई।
जानकारी करने पर पता चला है कि यह परिवार पठान पुरवा के निवासी हैं।बाइक चालक कलीम पुत्र रफीक उम्र 35 वर्ष अपनी साली कुलसुम उम्र 33 वर्ष व उसका पुत्र आरिफ उर्फ गोलू 8 वर्ष बाइक में सवार थे।इस घटनाक्रम में मोटर साइकिल कुलसुम का पुत्र आरिफ उर्फ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कलीम जो बाइक चला रहा था।हेलमेट लगा रहने की वजह से बच गया परंतु उसका एक पैर टूट गया और उसकी साली कुलसुम को गंभीर रूप से चोटे अायी हैं घायल कलीम व साली कुलसुम पत्नी अमीन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम इंस्पेक्टर बहादुर सिंह मिश्र सिपाही गेंदन लाल,अखिलेश ,रमेश यादव आदि अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। अवश्य कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु अपने कब्जे में ले लिया गया है।
माधव कुमार/चमन सिंह राणा
रमिया बेहड़-खीरी,15 May 2020
आज सुबह 6:30 बजे के करीब एक बाइक सवार जो अपने परिवार के साथ धौराहरा दवा लेने के लिए जा रहा था वह रमिया बेहड़ के आगे मौर्या पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर हाईवे पर निकला ही था कि धौराहरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से जा टकराई और ट्रक के नीचे आ गई और वह ट्रक मे फसकर रगड़ते हुए 30 मीटर तक का चली गई।
जानकारी करने पर पता चला है कि यह परिवार पठान पुरवा के निवासी हैं।बाइक चालक कलीम पुत्र रफीक उम्र 35 वर्ष अपनी साली कुलसुम उम्र 33 वर्ष व उसका पुत्र आरिफ उर्फ गोलू 8 वर्ष बाइक में सवार थे।इस घटनाक्रम में मोटर साइकिल कुलसुम का पुत्र आरिफ उर्फ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कलीम जो बाइक चला रहा था।हेलमेट लगा रहने की वजह से बच गया परंतु उसका एक पैर टूट गया और उसकी साली कुलसुम को गंभीर रूप से चोटे अायी हैं घायल कलीम व साली कुलसुम पत्नी अमीन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम इंस्पेक्टर बहादुर सिंह मिश्र सिपाही गेंदन लाल,अखिलेश ,रमेश यादव आदि अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। अवश्य कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु अपने कब्जे में ले लिया गया है।