कलेक्टरेट कार्यालय में लगी सेंसरयुक्त सेनेटाइजर मशीन
अरविंद कुशवाह
बड़वानी,27 May 2020
कोरोना वायरस से कर्मियो एवं कलेक्टरेट आने वाले आमजनों को बचाने के लिये सेंसरयुक्त हाथ साफ करने की सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है।
इस मशीन के नोजल के सामने अपना हाथ लाते ही आटोमेटिक तरीके से स्प्रीट युक्त सेनेटाइजर का स्प्रे प्रारंभ हो जाता है।
जिससे बड़ी सरलता से अपना हाथ हाफ किया जा सकता है। इस दौरान किसी भी तरीके से मशीन को नही छूना पड़ता, इससे सभी लोग सुरक्षित रहते है। बुधवार को कलेक्टर श्री अमित तोमर ने इस मशीन का शुभारंभ स्वयं हाथ साफ कर किया ।
अरविंद कुशवाह
बड़वानी,27 May 2020
कोरोना वायरस से कर्मियो एवं कलेक्टरेट आने वाले आमजनों को बचाने के लिये सेंसरयुक्त हाथ साफ करने की सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है।
इस मशीन के नोजल के सामने अपना हाथ लाते ही आटोमेटिक तरीके से स्प्रीट युक्त सेनेटाइजर का स्प्रे प्रारंभ हो जाता है।
जिससे बड़ी सरलता से अपना हाथ हाफ किया जा सकता है। इस दौरान किसी भी तरीके से मशीन को नही छूना पड़ता, इससे सभी लोग सुरक्षित रहते है। बुधवार को कलेक्टर श्री अमित तोमर ने इस मशीन का शुभारंभ स्वयं हाथ साफ कर किया ।