रमियांबेहड कांड से सीख नही ले रही है गोला की बैकें
बैक खुलने से ही पहले लग जाती है लम्बी लम्बी लाइन
पंकज शुक्ला/ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्णनाथ-खीरी,28 May 2020
बुधवार को धौरहरा थाने के गांव रमियांबेहड निवासी लक्ष्मी देवी (50) जो अपना सरकार के द्वारा भेजी गई किस्त को निकालने आई थी और वह बैंक मे लगी लम्बी लाइन मे ही पैसा निकालने हेतु अपना इन्तजार कर रही थी तभी लगभग दोपहर बारह बजे तेज होने से वह गश खाकर जमीन पर गिर पडी और जब तक उसके घर बाले मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई और परिजनो ने बैक कर्मचारियों पर लापरवाही लगाते हुये पुलिस को सूचित किया है वही परिजनो ने बतााय कि बैंक का चैनल बन्द रह्ता है जिसके चलते बाहर खासा भीड़ जमा होती रहती हैं स्थित बैकें रमियां बेहड कांड की पुनरावृत्ति दोहराने पर अमादा है।
मालूम हो कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार बैको का विस्तार करने और गांव गांव बैंकिग सेवा देने के उद्देश्यों के चलते गांवो मे बेको की स्थापना की गई थी और शहरो मे आये दिन जाम के झाम से निजात पाने के लिये हमारी सरकारो ने यह प्रभावी कदम उठाया था।लेकिन गोला स्थित इलाहाबाद बैंक का मैनेजर संजय कुमार जो कि ग्रहको से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से वहा के खाते दार आये दिन प्रताड़ित होकर बैंक से निकाले जाते है व इनकी लचर कार्यप्रणाली से बैक के बाहर लम्बी लाइन लगी रहती है।जिससे सोसल डिस्टेसिंग को दर किनार कर लोग धूप मे घंटो खड़े रहते है।जिससे बैंक मे हर समय अप अनहोनी घटना होने की प्रबल सम्भावना वनी रहतीं हे।वही लोगो मे कोरोना का खतरा भी बना रहता है वही मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अंकुर कनौजिया अपनी तानाशाही के चलते अहमदनगर की बी सी कर्मचारी संदीप कनौजिया को गोला अपनी बैंक मे अपना कार्य कराने के लिये बैठाल रक्खा है वही क्षेत्र के खाता धारकों भी गोला बैंक पर पहुंच रहे हैं जिसके चलते गोला पंजाब नेशनल बैंक मे खासा भीड जमा हो रही है इन बैंक मैनेजर की तानाशाही के चलते बैक मे खासा भीड जमा होकर डेली बाहर तक सोसल डिस्टेसिंग को दर किनार कर लोग लम्बी लाइन लगाने को विवश है। वही खाता धारकों पर सोशल डिस्टेंसिग के चलते कोरोना का खतरा बना हुआ है वही क्षेत्र के खाता धारकों ने अधिकारियों से यह आग्रह किया है कि वह अतिशीघ्र ही अहमद नगर मे पुनः की भांती बैक खोलबाने की मांग की है जिससे बैंको मे आये दिन हो रही खासा भीड से निजात मिल सकतीं हैं।
बैक खुलने से ही पहले लग जाती है लम्बी लम्बी लाइन
पंकज शुक्ला/ब्यूरोचीफ एस.पी.तिवारी
गोला गोकर्णनाथ-खीरी,28 May 2020
बुधवार को धौरहरा थाने के गांव रमियांबेहड निवासी लक्ष्मी देवी (50) जो अपना सरकार के द्वारा भेजी गई किस्त को निकालने आई थी और वह बैंक मे लगी लम्बी लाइन मे ही पैसा निकालने हेतु अपना इन्तजार कर रही थी तभी लगभग दोपहर बारह बजे तेज होने से वह गश खाकर जमीन पर गिर पडी और जब तक उसके घर बाले मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई और परिजनो ने बैक कर्मचारियों पर लापरवाही लगाते हुये पुलिस को सूचित किया है वही परिजनो ने बतााय कि बैंक का चैनल बन्द रह्ता है जिसके चलते बाहर खासा भीड़ जमा होती रहती हैं स्थित बैकें रमियां बेहड कांड की पुनरावृत्ति दोहराने पर अमादा है।
मालूम हो कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार बैको का विस्तार करने और गांव गांव बैंकिग सेवा देने के उद्देश्यों के चलते गांवो मे बेको की स्थापना की गई थी और शहरो मे आये दिन जाम के झाम से निजात पाने के लिये हमारी सरकारो ने यह प्रभावी कदम उठाया था।लेकिन गोला स्थित इलाहाबाद बैंक का मैनेजर संजय कुमार जो कि ग्रहको से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से वहा के खाते दार आये दिन प्रताड़ित होकर बैंक से निकाले जाते है व इनकी लचर कार्यप्रणाली से बैक के बाहर लम्बी लाइन लगी रहती है।जिससे सोसल डिस्टेसिंग को दर किनार कर लोग धूप मे घंटो खड़े रहते है।जिससे बैंक मे हर समय अप अनहोनी घटना होने की प्रबल सम्भावना वनी रहतीं हे।वही लोगो मे कोरोना का खतरा भी बना रहता है वही मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अंकुर कनौजिया अपनी तानाशाही के चलते अहमदनगर की बी सी कर्मचारी संदीप कनौजिया को गोला अपनी बैंक मे अपना कार्य कराने के लिये बैठाल रक्खा है वही क्षेत्र के खाता धारकों भी गोला बैंक पर पहुंच रहे हैं जिसके चलते गोला पंजाब नेशनल बैंक मे खासा भीड जमा हो रही है इन बैंक मैनेजर की तानाशाही के चलते बैक मे खासा भीड जमा होकर डेली बाहर तक सोसल डिस्टेसिंग को दर किनार कर लोग लम्बी लाइन लगाने को विवश है। वही खाता धारकों पर सोशल डिस्टेंसिग के चलते कोरोना का खतरा बना हुआ है वही क्षेत्र के खाता धारकों ने अधिकारियों से यह आग्रह किया है कि वह अतिशीघ्र ही अहमद नगर मे पुनः की भांती बैक खोलबाने की मांग की है जिससे बैंको मे आये दिन हो रही खासा भीड से निजात मिल सकतीं हैं।