जयपुर मालपुरा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
◾By Rajesh Kumar Verma✍️
TCS Network Rajasthan
कन्हैया लाल चौधरी हैं मालपुरा विधायक,तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-2 के मामले में पत्र,3500 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वरीयता सूची जारी करवाने की अपील।
Churu तारानगर क्षेत्र के साहवा की एक प्लास्टर फैक्ट्री में लगी आग
फैक्ट्री में रखे चारे में लगी आग,करीब 1 घण्टे से लगी हुई है आग, ग्रामीणों की मदद से प्रशासन लगा आग पर काबू पाने की कोशिश में,साहवा तारानगर रोड पर स्थित है फैक्ट्री
Jaipur 14 RAS के तबादले
एक IAS देवेंद्र कुमार का तबादला,अब SDO सुमेरपुर, पाली पद पर तबादला,अभी थे SDO किशनगढ़
Jaipur मुख्यमंत्री गहलोत व अमित शाह में चर्चा
लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा,मुख्यमंत्री गहलोत की राय जानी अमित शाह ने,सभी प्रदेश के CM से बात की आज अमित शाह ने
लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा,मुख्यमंत्री गहलोत की राय जानी अमित शाह ने,सभी प्रदेश के CM से बात की आज अमित शाह ने
Jaipur पेट्रोल, डीजल की दर यथावत
आज नहीं हुआ दरों में बदलाव, आज पेट्रोल 77.82 रुपए प्रति लीटर आज डीजल 70.35 रुपए प्रति लीटर
Jaipur शर्मनाक..! हम नहीं सुधरेंगे
#Lockdown में छूट से प्रदेश में बढ़ने लगा प्रदूषण, प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण जोधपुर में, भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 के स्तर पर, अजमेर 146, अलवर 84, कोटा 104, पाली 138, उदयपुर 153, जोधपुर 219 के स्तर पर पहुंचा.
Jaipur CM ने शिकायतों पर कुछ SDM को हटाया
सुमेरपुर SDM की आ रही थी लगातार शिकायत,2 महीनों से हो रही थी लगातार शिकायत,कुछ दिनों पहले एक महिला सरपंच ने भी लगाए आरोप, मानसिक रूप से परेशान करने के लगे थे आरोप,हालांकि SDM राजेन्द्र सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद