कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने डिस्चार्ज होने के बाद कहा: हमें घर सा माहौल यहाँ मिला
ब्यूरोचीफ मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,31 May 2020
स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों ने बताया कि जब हम इलाज के लिए यहां सेंटर पर आए तो हम यह सोच रहे थे कि कैसी सुविधाएं होंगी सब ठीक हो पाएगा की नहीं परंतु यहां आकर जब सुविधाएं देखी तो हमें बिल्कुल यह याद नहीं कि हम घर पर रहे या फिर घर के बाहर। हमें यहाँ जो सुविधाएं दी गई हैं उसे हम भूल नहीं सकते हमें घर सा माहौल मिला कभी यह ना लगा कि हम घर से बाहर किसी अन्यत्र स्थान पर रह रहे हैं ।
यहां छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी ने बेहतर एवं अपने स्तर से उच्चतम सेवाएं दी हैं, हमारा ख्याल रखा है ।डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कहा कि हमें घर से ज्यादा अच्छा माहौल यहां पर मिला है हम किये समस्त प्रयासों के लिए सभी को सहृदय धन्यवाद करते हैं सभी ने कोरोना हारेगा, बुरहानपुर जीतेगा के नारे के साथ भारत माता की जय जयकार कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
ब्यूरोचीफ मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,31 May 2020
स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों ने बताया कि जब हम इलाज के लिए यहां सेंटर पर आए तो हम यह सोच रहे थे कि कैसी सुविधाएं होंगी सब ठीक हो पाएगा की नहीं परंतु यहां आकर जब सुविधाएं देखी तो हमें बिल्कुल यह याद नहीं कि हम घर पर रहे या फिर घर के बाहर। हमें यहाँ जो सुविधाएं दी गई हैं उसे हम भूल नहीं सकते हमें घर सा माहौल मिला कभी यह ना लगा कि हम घर से बाहर किसी अन्यत्र स्थान पर रह रहे हैं ।
यहां छोटे से कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक सभी ने बेहतर एवं अपने स्तर से उच्चतम सेवाएं दी हैं, हमारा ख्याल रखा है ।डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कहा कि हमें घर से ज्यादा अच्छा माहौल यहां पर मिला है हम किये समस्त प्रयासों के लिए सभी को सहृदय धन्यवाद करते हैं सभी ने कोरोना हारेगा, बुरहानपुर जीतेगा के नारे के साथ भारत माता की जय जयकार कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।