नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी के युवा पुत्र का इंदौर में हुआ निधन
ब्यूरोचीफ बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)
नगर पालिक निगम बुरहानपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारी सैयद तौकीर अली के बड़े बेटे एवं नगर पालिक निगम बुरहानपुर के कर्मचारी सैयद वहीद असलम के भतीजे एवं नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सय्यद शरफुद्दीन पीरजादा के दामाद सैयद तबरेज अली (43) का इंदौर में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वे एलआईसी एजेंट थे। मृतक के परिवार में दो लड़की एवं एक लड़का है। सैयद वहीद असलम ने बताया कि वे डबल निमोनिया से पीड़ित थे। ईद के दिन 25 मई को
तबीयत खराब होने के कारण उनका चेकअप एप्पल हॉस्पिटल में कराने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया था। सैयद वहीद असलम ने बताया कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। सैयद वहीद असलम ने बताया कि मृतक के शव को बुरहानपुर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए उनके तदफीन की जानकारी प्रथक से दी जाएगी। अल्लाह ताला मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ब्यूरोचीफ बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)
नगर पालिक निगम बुरहानपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारी सैयद तौकीर अली के बड़े बेटे एवं नगर पालिक निगम बुरहानपुर के कर्मचारी सैयद वहीद असलम के भतीजे एवं नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सय्यद शरफुद्दीन पीरजादा के दामाद सैयद तबरेज अली (43) का इंदौर में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वे एलआईसी एजेंट थे। मृतक के परिवार में दो लड़की एवं एक लड़का है। सैयद वहीद असलम ने बताया कि वे डबल निमोनिया से पीड़ित थे। ईद के दिन 25 मई को
तबीयत खराब होने के कारण उनका चेकअप एप्पल हॉस्पिटल में कराने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया था। सैयद वहीद असलम ने बताया कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। सैयद वहीद असलम ने बताया कि मृतक के शव को बुरहानपुर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए उनके तदफीन की जानकारी प्रथक से दी जाएगी। अल्लाह ताला मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।