जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बुरहानपुर की स्कूलों के संचालकों से फीस माफ करने की पहल करने का आग्रह किया
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,29 May 2020
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने आज एक वीडियो जारी कर जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से छात्र-छात्राओं की फीस माफ करने की मांग की है, वहीं स्कूल के संचालकों से, जो कि स्वयं नेता भी हैं, उनसे भी आग्रह किया है वे फीस माफ करने की पहल करे, ताकि दूसरी स्कूल वाले भी उनका अनुसरण कर सकें।
श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से कहा कि एक तरफ तो आप कहते है कि "पढ़ेगा इंडिया,तभी आगे बढ़ेगा इंडिया," और दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई में आने वाली रुकावट पर आप कुछ नही करते,इससे आपकी दोगली मानसिकता सामने आती है,आपकी कथनी और करनी अलग अलग है।
पूरे लॉक डाउन के दौरान आम जनता,मध्यम वर्गीयों के हाल खराब है,ऊपर से उनके बच्चों की फीस के लिए स्कूल वाले परेशान कर रहे है,कई बच्चे पढ़ाई छोड़ सकते है। ऐसे में एक अच्छे " मामा " का रिश्ता निभाते हुए आप उनकी फीस माफ कराये।
दूसरी ओर श्री रघुवंशी ने कहा की अधिकतर स्कूलों के संचालक नेता लोग है,उनसे भी निवेदन है कि वे एक अच्छे नेता होने का फ़र्ज़ निभाएं और बच्चों की फीस माफ करने की पहल करे ताकि अन्य स्कूल वाले भी आपका अनुसरण कर सकें।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,29 May 2020
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने आज एक वीडियो जारी कर जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से छात्र-छात्राओं की फीस माफ करने की मांग की है, वहीं स्कूल के संचालकों से, जो कि स्वयं नेता भी हैं, उनसे भी आग्रह किया है वे फीस माफ करने की पहल करे, ताकि दूसरी स्कूल वाले भी उनका अनुसरण कर सकें।
श्री रघुवंशी ने मुख्यमंत्री से कहा कि एक तरफ तो आप कहते है कि "पढ़ेगा इंडिया,तभी आगे बढ़ेगा इंडिया," और दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई में आने वाली रुकावट पर आप कुछ नही करते,इससे आपकी दोगली मानसिकता सामने आती है,आपकी कथनी और करनी अलग अलग है।
पूरे लॉक डाउन के दौरान आम जनता,मध्यम वर्गीयों के हाल खराब है,ऊपर से उनके बच्चों की फीस के लिए स्कूल वाले परेशान कर रहे है,कई बच्चे पढ़ाई छोड़ सकते है। ऐसे में एक अच्छे " मामा " का रिश्ता निभाते हुए आप उनकी फीस माफ कराये।